Bareilly : बीसीबी में सैटरडे को अजीब घटना हुई. एक तरफ स्टूडेंट्स नंबर बढ़ाने के लिए एग्जाम दे रहे थे वहीं कोई उनके पार्किंग में खड़े व्हीकल से माल साफ कर रहा था. दरअसल एग्जाम के दौरान तीन स्टूडेंट्स के मोबाइल और पर्स चोरी हो गए. स्टूडेंट्स ने मोबाइल और पर्स अपनी स्कूटी की डिग्गी में रखे थे और स्कूटी कॉलेज के स्टैंड में पार्क की थी. गल्र्स की कंप्लेन पर कॉलेज स्ट्रिक्ट कार्रवाई करने के बजाय बचाव करने में लगा है. बताया जा रहा है कि स्टैंड संचालक कॉलेज का खास होने की वजह से उसके खिलाफ किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं हो रही है. चीफ प्रॉक्टर डॉ. जोगा सिंह अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की बात कह रहे हैं. एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर स्टूडेंट्स ने प्रदर्शन भी किया.


फस्र्ट पाली में हुई चोरीफस्र्ट पाली 9 से 12 इंप्रूवमेंट एग्जाम कंडक्ट हो रहा था। रीजनल कॉलेज के बीकॉम फस्र्ट ईयर का विनय गंगवार और बी कॉम सेकेंड ईयर की सोनम व ज्योति भी एग्जाम देने आई थीं। सांख्यिकी का एग्जाम देने आए विनय ने बताया कि उसने अपनी स्कूटी में गैलेक्सी वाई मोबाइल और पर्स रखा था। पर्स में 1000 रुपए और एटीएम था। एग्जाम खत्म होने बाद जब वह लौटा तो डिग्गी में से उसका सामान गायब था। वहीं सोनम और ज्योति ने बताया कि उन्होंने अपनी स्कूटी की डिग्गी में सैमसंग गैलेक्सी लाइट ड्यूओज और ज्योति का आशा मोबाइल रखा था। एग्जाम के बाद डिग्गी में से दोनों फोन गायब मिले।Backfoot पर college


चोरी की खबर फैलते ही सछास के महानगर अध्यक्ष विशाल यादव, बीसीबी प्रेसीडेंट रोहित यादव, प्रेरणा सिंह, अनिल यादव समेत कई स्टूडेंट्स ने प्रिंसिपल का घेराव किया। चीफ प्रॉक्टर ने बताया कि वे तीनों स्टूडेंट्स की कंप्लेन के अनुसार अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की तैयारी कर रहे हैं। यहां सवाल यह है कि जब दोनों स्कूटी स्टैंड में खड़ी थी तो उसकी सिक्योरिटी की जिम्मेदारी स्टैंड संचालक और ड्यूटी में लगे कर्मचारियों की है। ऐसे में कॉलेज अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर बैकफुट पर आ रहा है।

बिना tender के standकॉलेज कैंपस में स्टैंड को लेकर बड़ा खेल होता है। रसूख के चलते कॉलेज बिना टेंडर के ही जान-पहचान वालों को स्टैंड का ठेका दे देता है। इस सेशन के लिए भी कोई टेंडर नहीं मंगाया गया। जब कॉलेज एडमिनिस्ट्रेशन से इस बात की इंफॉर्मेशन मांगी गई तो वे एक-दूसरे पर टालते रहे।BA का paper ou, cancelइंप्रूवमेंट एग्जाम के दौरान बीए थर्ड ईयर का पेपर आउट होने के बाद आरयू में हड़कंप मच गया। सैटरडे को फस्र्ट मीटिंग में पीलीभीत के उपाधी महाविद्यालय में बीए थर्ड ईयर का इकोनॉमिक्स सेकेंड पेपर का पैकेट खोल दिया गया। इसका एग्जाम 30 सितम्बर को कंडक्ट होना था। इसकी सूचना आरयू को दी गई। रजिस्ट्रार केएन पांडेय ने इस सब्जेक्ट का एग्जाम कैंसिल कर दिया है। अब ये एग्जाम 8 अक्टूबर को होगा। एग्जाम सुबह की पाली में 9 से 12 बजे कंडक्ट किया जाएगा।

Posted By: Inextlive