हर ब्लॉक में बनाया गया है एक-एक सेंटर 5573 स्टूडेंट्स देंगे परीक्षा


बरेली (ब्यूरो)। जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा का आयोजन 30 अप्रैल यानी संडे को होना है। यह प्रवेश परीक्षा डिस्ट्रिक्ट के 15 सेंटर्स पर संपन्न कराई जाएगी। इसमें 5573 स्टूडेंट्स प्रतिभाग करेंगे। स्टूडेंट्स की सुविधा के लिए हर ब्लॉक में एक-एक सेंटर बनाया गया है। परीक्षा एक पाली होगी और इसका समम सुबह 11.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक रहेगा।परीक्षा की तैयारियों को लेकर हुई बैठकनवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा की तैयारियों को लेकर थर्सडे को डीआईओएस की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें नवोदय विद्यालय की प्रिंसिपल, बीएसए, सभी बीईओ और सभी सेंटर इंचार्ज शामिल रहे। बैठक में जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रिंसिपल ने परीक्षा को लेकर निर्धारित दिशा-निर्देशों की जानकारी दी। डीआईओएस ने परीक्षा को कोविड प्रोटोकॉल को फॉलो कराते हुए संपन्न कराने के निर्देश दिए।

फैक्ट फाइलब्लॉक - परीक्षा केन्द्र - स्टूडेंट्सबहेड़ी - एमजीएम इंटर कॉलेज बहेड़ी - 611


भदपुरा - श्री कृष्ण इंटर कॉलेज नवाबगंज- 250भोजीपुरा - आदर्श निकेतन इंटर कॉलेज अटामांडा- 423भुता - भारत समाज सेवा इंटर कॉलेज रजपुरी नवादा- 486बिथरीचैनपुर - दरवारी लाल इंटर कॉलेज रिठौरा - 413फरीदपुर - सीएएस इंटर कॉलेज फरीदपुर - 326फतेहगंज पं। - जानकी देवी इंटर कॉलेज फतेहगंज पं.-264आलमपुर जाफराबाद - रामभरोसे इंटर कॉलेज देवचरा- 511

क्यारा - जीआईसी बरेली - 282मझगवां - जीजीआईसी आंवला- 372मीरगंज - राजेन्द्र प्रसाद इंटर कॉलेज मीरगंज - 324नवाबगंज - श्री कृष्ण इंटर कॉलेज नवाबगंज - 264रामनगर आंवला - चाचा नेहरू इंटर कॉलेज आंवला- 217रिच्छा - धनीराम इंटर कॉलेज दमखोदा - 481शेरगढ़- लाला राजपतराय इंटर कॉलेज शेरगढ़- 349

Posted By: Inextlive