Bareilly : रक्षाबंधन के मौके पर रोडवेज बस स्टेशन पर पैसेंजर्स की जबरदस्त भीड़ रही. भीड़ अधिक होने के चलते बस में सीट पाने के लिए पैसेंजर्स आपस में जूझते दिखे. परिवहन निगम के नॉवेल्टी और सैटेलाइट दोनों ही बस स्टेशन पर एक जैसा ही नजारा देखने को मिला. बस में सीट नहीं मिलने की वजह से पैसेंजर्स के चेहरे पर परेशानियां साफ झलक रही थीं. हालांकि परिवहन निगम की आमदनी में कई परसेंट का इजाफा हो गया.


सीट के लिए मारामारीरक्षाबंधन को देखते हुए 23 अगस्त तक परिवहन निगम की ओर से बसों के फेरे भी बढ़ाए गए हैं। बावजूद इसके पैसेंजर्स के बीच वेडनसडे को सीट के लिए मारामारी रही। सीट पाने के लिए कई लोग खिड़की से बस के अंदर जाने का प्रयास कर रहे थे। सब को सीट पाने की जल्दी थी। भीड़ अधिक होने की वजह से कई पैसेंजर्स चोटिल भी हो गए तो कइयों की बस ही छूट गई। परिवहन निगम के अधिकारियों का कहना है कि आने वाले एक दो दिन में भी ऐसे ही भीड़ देखने को मिलेगी। बदायूं और हल्द्वानी रूट की बसों में पैसेंजर्स की सबसे अधिक संख्या है। इसके अलावा दिल्ली, पीलीभीत और शाहजहांपुर के लिए भी पैसेंजर की संख्या अच्छी खासी रही है। कमाई में बरेली नंबर वन
पैसेंजर की भीड़ को देखकर परिवहन निगम भी खासा उत्साहित है। अधिकारियों का खुश होना लाजिमी भी है। सामान्य दिनों में परिवहन निगम की कमाई जहां परडे 45 से 50 लाख रुपए के बीच थी वह बढ़कर 71 लाख परडे पहुंच गई है। परिवहन निगम के अधिकारियों का कहना है कि डीजल, कंडक्टर और ड्राइवर का वेतन छोड़कर इस टाइम प्रत्येक बस से 13,500 रुपए फायदा हो रहा है। रक्षाबंधन पर टर्नओवर के लिहाज से पूरे स्टेट में बरेली परिवहन निगम नंबर वन पर है।

Posted By: Inextlive