Bareilly: स्टूडेंट्स ने आरोप लगाया कि दरोगा ने उनके साथ गाली-गलौच भी की और मोबाइल फेंक दिया.


Policeman ने students को पीटाएक बार फिर पुलिस वालों की दबंगई सामने आई। क्रिमिनल्स पर उनका जोर भले ही न चलता हो लेकिन बच्चों पर अपना रुतबा झाडऩे से बाज नहीं आए पुलिस वाले। थर्सडे को बिशप कोनराड सीनियर सेकेंड्री के मोड़ पर एक्सीडेंट का शिकार हुए स्टूडेंट्स पर दरोगा साहब ने हाथ छोड़ दिया। यही नहीं उन्हें अपशब्द भी कहे। फिलहाल पेरेंट्स ने   एसपी सिटी से मिलकर शिकायत करने की बात कही है।Bike से लगी टक्कर


आयुष मिश्रा, रितिक वैश्य, अभिषेक रावत बिशप कोनराड में क्लास 11 के स्टूडेंट्स हैं। छुट्टी होने के बाद आयुष और अभिषेक एक्टिवा पर घर लौट रहे थे। जबकि रितिक बाइक पर अपने एक और साथी को बैठाकर आयुष के आगे चल रहे थे। आयुष ने बताया कि बिशप कोनराड सीनियर सेकेंड्री के मोड़ पर एक तेज रफ्तार बाइक ने उनकी स्कूटी पर जोरदार टक्कर मारी। दोनों बच्चे सड़क पर गिर गए।

दिया shocking जवाब

आयुष का कहना है कि रितिक ने गाड़ी रोककर उन्हें संभालने की कोशिश की। तब तक रक्षक वन पर चल रहे दरोगा विरजाराम वहां पहुंच गए। रितिक ने बताया कि उन्होंने कुछ पूछने के बजाए बच्चों को मारना शुरू कर दिया। स्टूडेंट्स के पूछने पर कि वह उन्हें क्यों मार रहे हैं, उनका जवाब आश्चर्यजनक था। विरजाराम ने बच्चों का कोट पकड़कर कहा कि वे जिस कॉलेज का कोट पहने हुए हैं, उससे वह नफरत करता है। उसे वह बिल्कुल पसंद नहीं।Parents मिलेंगे SP City सेआयुष ने बताया कि वे चारों अपनी शिकायत लेकर एसपी सिटी के ऑफिस पहुंचे। हालांकि एसपी सिटी नहीं मिले। वह उस वक्त ऑफिस में नहीं थे। इसके बाद स्टूडेंट्स ने अपने पेरेंट्स को इन्फॉर्म किया। पेरेंट्स ने इस मामले को सीरियसली लिया और शिकायत करने की बात कहीं। अब वे सब फिर एसपी सिटी से मिलकर दरोगा विरजाराम पर सख्त कार्रवाई की मांग करेंगे।एक भी बात नहीं सुनीरितिक का कहना है कि उनके ये बताने के बावजूद कि आयुष के रिलेटिव एसपी सिटी ऑफिस में काम करते हैं, वह नहीं माना। जब स्टूडेंट्स ने उनसे बात करने के लिए मोबाइल दिया तो दरोगा ने मोबाइल फेंक दिया। स्टूडेंट्स का तो यहां तक कहना है कि दरोगा विरजाराम ने उनके साथ गाली-गलौच भी की।हमें अभी इस संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली है। जानकारी मिलने पर सीओ फस्र्ट से मामले की जांच कराई जाएगी। जांच में सही पाए जाने पर संबंधित दरोगा के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।-अतुल सक्सेना, एसपी सिटी

Posted By: Inextlive