bareilly : यूनिवर्सिटी और कॉलेजेज स्टूडेंट्स के फ्यूचर को लेकर कतई भी गंभीर नहीं हैं. स्टूडेंट्स पूरे साल फॉर्म जमा करने की जुगत में लगे रहते हैं. कभी फॉर्म गायब हो जाते हैं तो कभी एडमिट कार्ड. अब एक नए मामले में बरेली कॉलेज के स्टूडेंट्स की एग्जाम कॉपीज ही गायब हो गई हैं जिससे स्टूडेंट्स का रिजल्ट रुक गया है. अब स्टूडेंट्स कॉलेज और यूनिवर्सिटी के बीच चक्कर काट रहे हैं. लेकिन हर कोई अपने स्तर से इसे सॉल्व करने के बजाय दोष एक दूसरे की मैनेजमेंट पर थोप रहा है.


बीए के स्टूडेंट्स का मामलाबीसीबी के बीए फस्र्ट ईयर के 38 स्टूडेंट्स की एग्जाम कॉपीज नहीं मिल रही हैं। इंप्रूवमेंट का रिजल्ट जब डिक्लेयर हुआ तो इन स्टूडेंट्स का रिजल्ट घोषित नहीं किया गया। इनके रिजल्ट में अŽसेंट लिखा हुआ था। आरडी आने पर जब इन स्टूडेंट्स ने यूनिवर्सिटी से कॉन्टेक्ट किया तो उन्होंने कॉलेज से एग्जाम में बैठने का प्रूफ लाने को कहा। जब स्टूडेंट्स ने ने यूनिवर्सिटी को अटेंडेंस शीट प्रोवाइड कराई तो यूनिवर्सिटी ने छानबीन की। बाद में पता चला कि इन स्टूडेंट्स की कॉपीज चेक होने के लिए आरयू नहीं आई।कॉलेज ने बताया पाक-साफ
यूनिवर्सिटी की तरफ से कॉपी गुम होने की खबर मिलते ही इन स्टूडेंट्स के होश फाख्ता हो गए। उन्होंने कॉलेज को यह बात बताई तो वह खुद को पाक साफ बता रहा है। कॉलेज ने स्टूडेंट्स की अटेंडेंस शीट के साथ कॉपीज का लेखा जोखा भी मिला लिया। एग्जामिनेशन डिपार्टमेंट ने अपनी तरफ से किसी भी कमी से साफ इंकार कर दिया है। वहीं यूनिवर्सिटी ने कॉपीज गुम होने की बात तो कह दी लेकिन अभी तक कॉलेज को इस मसले पर नोटिस भेजकर जवाब नहीं मांगा है। कॉलेज सोर्सेज का कहना है कि यूनिवर्सिटी में कॉपीज चेक होने के दौरान इनकी कॉपीज किसी और बंडल में चली गई होगी। इसका ठीकरा वे कॉलेज पर मढ़ रहे हैं।

Posted By: Inextlive