Bareilly: पिछले विधानसभा चुनाव में राहुल गांधी का सपना उत्तर प्रदेश में क्यों टूट गया यह उसका ताजा उदाहरण है. हम तो खैर शिकार हैं लेकिन बता दें कि इसी किस्म के असामाजिक और अराजक तत्वों के कारण आज कांग्रेस पार्टी का उत्तर प्रदेश में वह हश्र है जिसकी किसी ने कल्पना भी न की थी. बरेली नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस का मेयर प्रत्याशी बलवा लूट मारपीट जान से मारने की धमकी सहित कई गंभीर मामलों में वांटेड है. यह सब कारनामा कांग्रेस के इस घोषित प्रत्याशी ने आपके अखबार के उस कार्यक्रम में अंजाम दिया है जहां शहर के विकास का एजेंडा तय होना था. साफ है कि कांग्रेस का यह उम्मीदवार इस फोरम पर आकर अपनी मसल्स पावर से डराना चाहता है. इसे नहीं पता न तो हम डरते हैं न बरेली की जनता.


कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी की गुंडागर्दीशहर में निकाय चुनावों को लेकर आई-नेक्स्ट की ओर से आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी अमजद सलीम और  उनके समर्थकों ने बवाल किया मर्यादाएं तोड़ते हुए जमकर गुंडागर्दी की। इन लोगों ने कार्यक्रम में पहुंचे मेयर पद के दूसरे प्रत्याशियों के साथ न केवल मारपीट की, बल्कि वहां मौजूद महिलाओं और शहर के सभ्रांत लोगों के साथ अभद्रता की।विकास का था agenda


आई-नेक्स्ट ने शहर के मेयर प्रत्याशियों से उनके विकास का एजेंडा जानने के लिए ओपन फोरम का आयोजन होटल डिप्लोमेट में किया था। इस आयोजन में प्रतिष्ठित लोगों और विभिन्न्न संगठनों से जुड़े पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया था। मेयर पद के दस प्रत्याशी कार्यक्रम में पहुंचे थे। कांग्रेस प्रत्याशी अमजद सलीम के अलावा अन्य सभी प्रत्याशी काफी शालीनता के साथ कार्यक्रम में पहुंचे। सबसे विलंब से पहुंचने वालों में अमजद सलीम थे। अपने पूरे लाव लश्कर के साथ वे कार्यक्रम में पहुंच गए। समर्थकों के तेवर पहले से ही काफी गरम थे। उन्होंने हॉल में नारेबाजी शुरू कर दी।शुरू कर दिया हंगामा

कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ होने के बाद दो-दो मिनट के निर्धारित समय में मेयर प्रत्याशी अपने-अपने विचार व्यक्त करने लगे। आई-नेक्स्ट की ओर से अमजद सलीम और उनके समर्थकों को समझाने का काफी प्रयास किया गया। वे नहीं माने और लगातार व्यवधान उत्पन्न करते रहे। अचानक अमजद सलीम के इशारे पर उनके समर्थक हल्ला करते हुए मंच तक पहुंच गए और उपद्रव करने लगे। इस अफरातफरी के बीच मेयर पद के अन्य प्रत्याशी मंच छोड़ कर जाने लगे। इसी बीच अचानक अमजद सलीम और उनके समर्थकों ने हमला कर दिया। कुर्सियां उठाकर फेंकनी शुरू कर दी। उपस्थित महिलाओं से अभद्रता की। इस हमले में कई प्रत्याशियों को, मौके पर मौजूद लोगों और दैनिक जागरण व आई-नेक्स्ट कमिर्यों को गंभीर चोटें आईं। हॉल को पूरी तरह तहस नहस कर दिया गया। कुर्सी और टेबल तोड़ दिए गए। अमजद सलीम और उनके समर्थक तमंचा लहराते हुए हॉल से बाहर निकल गए।सड़क पर किया तांडवउपद्रवियों का तांडव यहीं खत्म नहीं हुआ, बल्कि उन्होंने अयूब खान चौराहे से लेकर चौपला पुल तक के रास्ते पर खूब तांडव किया। सड़क जाम कर दी और राहगीरों के साथ मारपीट शुरू कर दी। पुलिस कंट्रोल रूम और सीनियर पुलिस ऑफिसर्स को फोन करने के बावजूद पुलिस मौके पर देर से पहुंची। जैसे ही पुलिस फोर्स पहुंची सड़क जाम करके हंगामा काट रहे लोग वहां से भाग निकले। नामजद प्राथमिकी दर्ज

अमजद सलीम और उनके समर्थकों के हमले में दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट के प्रबंधक योगेश चंद्रा, आई-नेक्स्ट के संपादकीय प्रभारी कुणाल वर्मा और फोटोग्राफर हरदीप सिंह टोनी को गंभीर चोट आईं हैं.  कार्यक्रम में हंगामा करने और तोडफ़ोड़ करने के खिलाफ दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट प्रबंधन की ओर से कांग्रेस प्रत्याशी अमजद सलीम के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है। मेयर पद के प्रत्याशी डॉ। आईएस तोमर और निर्दलीय प्रत्याशी चंद्र भोज पाठक ने भी कांग्रेस प्रत्याशी अमजद सलीम के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करवाई है।पूरे शहर ने की निंदाआई-नेक्स्ट द्वारा आयोजित ओपन फोरम में प्रत्याशियों से सवाल जवाब करने के लिए काफी संख्या में बरेली शहर के प्रबुद्ध लोग मौजूद थे। माहौल पूरी तरह से विकासपरक चर्चा और एजेंडे का था। कार्यक्रम में चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रेसीडेंट किशोर कटरू, इंडियन इंडस्ट्री एसोसिएशन के प्रेसीडेंट भारत भूषण, अखिल भारतीय युवा उद्योग व्यापार मंडल के प्रेसीडेंट देवेंद्र जोशी, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक व्यापार मंडल के प्रेसीडेंट हैदर अली, ऑल इंडिया कल्चरल एसोसिएशन के प्रेसीडेंट जेसी पॉलिवाल, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के डॉ। अजय भारती, बरेली सर्राफा एसोसिएशन के प्रेसीडेंट राज कुमार अग्रवाल आदि उपस्थित थे।
सभी ने एक स्वर में कांग्रेस प्रत्याशी अमजद सलीम द्वारा करवाए गए हमले की कड़ी निंदा की है। इन्होंने कहा कि आई-नेक्स्ट ने एक सार्थक उद्देश्य से कार्यक्रम का आयोजन किया, लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी ने इसके पूरे उद्देश्य को नष्ट कर दिया। मामला संज्ञान में आया है। बरेली के अधिकारियों से इस बारे में बात की गई है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।-आरएम श्रीवास्तवप्रमुख सचिव (गृह), उत्तर प्रदेश शासनबरेली में हुए मामले की डिटेल ली जा रही है। निकाय चुनाव की आचार संहिता लगे होने के कारण असलहे लेकर जाने की मनाही है। फिर भी इस तरह की घटना सामने आई है। जांच कराकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।-जगमोहन यादव, एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर)

Posted By: Inextlive