नगर निगम चुनाव में चुने गए मेयर डॉ. उमेश गौतम व उप विजेता निर्दलीय प्रत्याशी डॉ. आईएस तोमर के बीच 56328 मतों का अंतर देखने को मिला. इस से इतर वाड्र्स के भी कई धुरंधरों ने भारी मतों से विपक्षियों को मैदान में पटखनी दी है.

बरेली(ब्यूरो)। नगर निगम चुनाव में चुने गए मेयर डॉ। उमेश गौतम व उप विजेता निर्दलीय प्रत्याशी डॉ। आईएस तोमर के बीच 56,328 मतों का अंतर देखने को मिला। इस से इतर वाड्र्स के भी कई धुरंधरों ने भारी मतों से विपक्षियों को मैदान में पटखनी दी है। आलम यह था कि प्रतिद्वंदी आसपास भी नहीं टिक सके। 80 वाड्र्स में सब से अधिक मतों से जीते जनकपुरी से पार्षद अरेंद्र अरोरा। उन्हें 3431 वोट दे कर क्षेत्र की जनता ने मिनी संसद में भेजा है।

भरपूर मिला वोट
नगर निगम चुनाव में पार्षद पद के कुछ प्रत्याशियों को जीतना भी मुश्किल पड़ गया, वहीं ऐसे प्रत्याशी भी मैदान में उतरे, जिन्होंने प्रचंड वोट के साथ जीत को अपने हिस्से में किया। जीतने वाले पार्षदों के मतों के आसपास भी प्रतिद्वंदी नहीं टिक सके। वार्ड 50 से पार्षद चुने गए आरेंद्र अरोरा ने 3431 मत प्राप्त किए हैं। वहीं उप विजेता राकेश को महज 285 मत मिले हैैं। ऐसे में वह पार्षदों में सर्वाधिक मतों के अंतर 3146 से विजेता बने हैैं। इस के साथ ही आवास विकास से पार्षद रहीं शशि सक्सेना ने दोबारा जीत दर्ज की है। वह भी 2415 वोटों के अंतर से विजयी हुई हैं। इस तरह 13 पार्षद चुने गए हैैं, जिन्होंने एक तरफा जीत हासिल की है। इन्हें जनता की ओर से भरपूर मत प्राप्त हुए हैैं, जिससे जीत का अंतर अधिक हो गया।

वार्ड 50, जनकपुरी
विजेता अरेंद्र अरोरा (भाजपा)
प्राप्त मत 3431
उप विजेता राकेश (बसपा)
प्राप्त मत 285
जीत का अंतर 3146

वार्ड 67, आवास विकास
विजेता शशि सक्सेना (भाजपा)
प्राप्त मत 3057
उप विजेता रश्मि (सपा)
प्राप्त मत 642
जीत का अंतर 2415

वार्ड 39, कांकरटोला
विजेता आबिदा बेगम (सपा)
प्राप्त मत 3032
उप विजेता परवीन (निर्दलीय)
प्राप्त मत 987
जीत का अंतर 2045

वार्ड 55, सैदपुर हाॉकिन्स
विजेता नवल किशोर (भाजपा)
प्राप्त मत 2730
उप विजेता राकेश मौर्य (सपा)
प्राप्त मत 861
जीत का अंतर 1869

वार्ड 77, सौदागरान
विजेता संजीव रस्तोगी (भाजपा)
प्राप्त मत 2482
उप विजेता राजकुमार (निर्दलीय)
प्राप्त मत 659
जीत का अंतर 1822

वार्ड 61, कानूनगोयान
विजेता कपिल कांत (भाजपा)
प्राप्त मत 2022
उप विजेता विजय (सपा)
प्राप्त मत 507
जीत का अंतर 1515

वार्ड 75, एजाजनगर
विजेता इशरत जहां (कांग्रेस)
प्राप्त मत 3211
उप विजेता जरीना बी(सपा)
प्राप्त मत 1734
जीत का अंतर 1477

वार्ड 54, भूड़
विजेता शालिनी जौहरी (भाजपा)
प्राप्त मत 2372
उप विजेता अमर सिंह(सपा)
प्राप्त मत 1901
जीत का अंतर 1471

वार्ड 72, आलमगिरी गंज
विजेता मुकेश सिंहल (भाजपा)
प्राप्त मत 1807
उप विजेता मो। अफशान (सपा)
प्राप्त मत 395
जीत का अंतर 1412

वार्ड 13, शांति विहार
विजेता श्याम सिंह (भाजपा)
प्राप्त मत 2464
उप विजेता अजय कुमार (निर्दलीय)
प्राप्त मत 1109
जीत का अंतर 1355

वार्ड 36, जौहरपुर
विजेता सुदामा देवी (भाजपा)
प्राप्त मत 2051
उप विजेता शांति शर्मा (निर्दलीय)
प्राप्त मत 696
जीत का अंतर 1355

वार्ड 21, सुभाष नगर
विजेता शालिनी वर्मा (भाजपा)
प्राप्त मत 2014
उप विजेता आरती शुक्ला (निर्दलीय)
प्राप्त मत 840
जीत का अंतर 1174

वार्ड 68, खन्नू मोहल्ला
विजेता सर्वेश रस्तोगी (भाजपा)
प्राप्त मत 1934
उप विजेता दीपक शर्मा (सपा)
प्राप्त मत 933
जीत का अंतर 1001

Posted By: Inextlive