महंगाई की चौतरफा मार आम आदमी पर पड़ रही है. जहां पेट्रोल-डीजल के दाम आसान छू रहे हैं. वहीं घरेलू गैस सिलेंडरों के दाम में शनिवार को 50 रुपए का और इजाफा हो गया. इजाफा होने से किचन का बजट रसोई गैस बिगाड़ रही है. 1 मई को कॉमर्शियल सिलेंडर 102 रुपए महंगा हुआ और शनिवार को घरेलू गैस. गोरखपुर में 1062 रुपए का गैस सिलेंडर मिलेगा. गोरखपुराइट्स को 50 रुपए अतिरिक्त चुकाने पड़ेंगे.


गोरखपुर (ब्यूरो): रसोई गैस का दाम बढऩे से आम आदमी को और जेब ढीली करनी पड़ेगी। इससे पहले मार्च 2022 में भी सिलेंडर के दाम में 50 रुपए की वृद्धि हुई थी। कॉमर्शियल सिलेंडर के रेट बढऩे से होटल और रेस्टोरेंट में खाना खाना महंगा हो गया है।चुनाव रिजल्ट के बाद से पड़ रही महंगाई की मार


जैसे ही पांच राज्यों के चुनाव समाप्त हुए। वैसे ही तेल कंपनियों ने 22 मार्च को एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 50 रुपए का इजाफा किया था। मार्च में ही 14.2 किलो का बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर 1 हजार रुपए के ऊपर निकल गया था। वहीं गोरखपुर में 1 मई 2021 को घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 931.50 रुपए थी, जो अब 1062 रुपए पर पहुंच गई है। यानी बीते एक साल में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 130.50 बढ़ी है। वहीं इस पर मिलने वाली सब्सिडी भी खत्म कर दी गई है।पांच सालों में ऐसे बढ़े दामसन माह दाम2018 दिसंबर 810 रुपए2019 दिसंबर 723 रुपए2020 दिसंबर 695 रुपए2021 अगस्त 859.5 रुपए

2022 मई 1062 रुपए(नोट: दाम एजेंसी के अनुसार हैं.)गोरखपुर में एलपीजी कनेक्शन 9 लाखगोरखपुर में उज्ज्वला कनेक्शन 2.5 लाखमहंगाई और गैस के चलते होटलों में खाना खाना कम कर दिया है। हमारा पूरा परिवार घर पर ही अच्छी डिश बनाकर काम चला लेते हैं। नीलम, हाउसवाइफसब्जी के दाम, सरसों तेल का दाम, पेट्रोल के दाम सब बढ़े हुए है। क्या हम लोग खाएं-क्या बचाएं? कैसे परिवार चलाएं। समझ नहीं आ रहा सोनिया, टीचरसरकार को महंगाई पर लगाम लगानी चाहिए। सभी सामानों के दाम बढ़ गए हैं। दुकानदार के पास जब जाओ, तब सामान महंगा बताता है।कंचन माधवानी, सिंधी कॉलोनी

Posted By: Inextlive