- 47 बूथ्स पर 8517 को लगाई गई वैक्सीन की पहली, जबकि 2684 को लगी दूसरी डोज

GORAKHPUR: गोरखपुर में अब तक 11,33,812 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है। कोविड वैक्सीनेशन ने रफ्तार पकड़ ली है। दो दिनों से स्पीड अच्छी होने के कारण हेल्थ डिपार्टमेंट के अधिकारी भी राहत की सांस ले रहे हैं। मंगलवार को 47 बूथों पर 11201 वैक्सीन की डोज लगाई गई। इनमें 8517 को पहली और 2684 को दूसरी डोज लगी।

अच्छी रही वैक्सीनेशन की स्पीड

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ। एनके पांडेय ने बताया कि 19 जुलाई को 18917 लोगों को वैक्सीन लगाई। जबकि 20 जुलाई को 11201 लोगों को टीका लगाया गया। दो दिनों से वैक्सीन की उपलब्धता के कारण वैक्सीनेशन की स्पीड अच्छी है। हमारे पास कोविशील्ड की 6080 डोज थी, उसे सीएचसी-पीएचसी पर भेजवा दिया गया है। शेष में को-वैक्सीन की चार हजार डोज पहले से मौजूद है। को-वैक्सीन की पांच हजार डोज प्राप्त हुई है।

मंगलवार को हुए टीकाकरण

फ‌र्स्ट डोज - 8517

सेकेंड डोज - 2684

कुल - 11201

16 जुलाई से अभी तक हुए गोरखपुर में वैक्सीनेशन

अब तक कुल वैक्सीनेशन - 11,33,812

अब तक लगाई गई पहली डोज - 9,49,726

अब लगाई गई दूसरी डोज - 1,84,086

अब तक पुरुषों को लगाई गई वैक्सीन - 6,48,266

अब तक महिलाओं को लगाई गई वैक्सीन - 4,85,194

अब तक लगाई गई कोविशील्ड - 10,02,291

अब तक लगाई गई को-वैक्सीन - 1,31,521

18-44 वर्ष तक के लोगों को लगाई गई वैक्सीन - 5,75,200

45-60 वर्ष तक के लोगों को लगाई गई वैक्सीन - 3,31,569

60 वर्ष से उपर के लोगों को लगाई गई वैक्सीन - 2,27,043

Posted By: Inextlive