सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन सीबीएसई ने 12 वीं कंपार्टमेंट एग्जाम की डेटशीट जारी कर दी है. गोरखपुर में 23 अगस्त को कुछ विषय का 10.30 से 11.30 बजे तक एग्जाम होगा. साथ ही कुछ सब्जेक्ट का 10.30 से शुरू होकर 12 और 12.30 बजे तक एग्जाम चलेगा. सीबीएसई ने क्लियर कर दिया है कि सेंटर पर कंपार्टमेंट एग्जाम कोविड 19 गाइड लाइन का पालन कराते हुए आर्गनाइज कराए जाएंगे. इस निर्देश के साथ सर्कुलर गोरखपुर के 123 स्कूलों में आ चुका है.


गोरखपुर (ब्यूरो).उम्मीदवार को पालन करना होगा निर्देश1.उम्मीदवार पारदर्शी बोतल में अपना खुद का हैंड सैनिटाइजर ले जाएंगे।2.उम्मीदवार अपने नाक, मुंह और नाक को मास्क से ढकेंगे। 3.उम्मीदवार सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करेंगे।4.माता-पिता अपने बच्चों को इससे बचने के लिए बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में मार्गदर्शन करेंगे।5. माता-पिता यह सुनिश्चित करेंगे कि उनका वार्ड बीमार न हो।6.परीक्षा केंद्रों में उपस्थित होने के दौरान जारी सभी निर्देश सख्ती से पालन करने होंगे।7.उम्मीदवार एडमिट कार्ड पर दिए गए सभी निर्देशों का पालन करेंगे।8.प्रत्येक एग्जाम की अवधि डेट-शीट और एडमिट कार्ड में दी गई होगी।9.छात्रों को प्रश्न पत्र पढऩे के लिए 15 मिनट पढऩे का समय दिया जाएगा।10. अधिक अपडेट के लिए छात्र www.cbse.gov.in पर जा सकते हैं।
सीबीएसई ने कंपार्टमेंट एग्जाम की डेटशीट जारी कर दी है। 23 अगस्त को एग्जाम होने हैं। इसके लिए सेंटर और कैंडिडेट की संख्या एक से दो दिन में आ जाएगी।अजीत दीक्षित, सिटी कोआर्डिनेटर, सीबीएसईसभी स्टूडेंट्स को कंपार्टमेंट की डेट बता दी गई है। इस बार भी एग्जाम कोविड 19 गाइड लाइन का पालन कराते हुए आर्गनाइज होगा। ये बात कैंडिडेट को ध्यान रखनी होगी।संजीव कुमार, डाएरेक्टर, एकेडमिक ग्लोबल स्कूल

Posted By: Inextlive