जिले में रविवार को टीईटी परीक्षा देने पहुंचे कैंडिडेट्स को रोडवेज बसों में फ्री सफर कराने मौका मिला. करीब 20 हजार से अधिक टीईटी परीक्षार्थियों ने रोडवेज की बसों में मुफ्त यात्रा की. परीक्षार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रोडवेज प्रशासन की ओर से लोकल रूटों पर 150 अतिरिक्त बसें लगाई गई थी. शाम पांच बजे परीक्षा छूटने के बाद परीक्षार्थियों ने रोडवेज बसों में सवार हुए. उन्हें बस के ड्राइवर और कंडक्टर्स ने सुरक्षित उनके गंतव्य तक पहुंचाया.


गोरखपुर (ब्यूरो)। लास्ट टाइम निर्धारित टीईटी परीक्षा में पेपर लीक हो जाने की वजह से कैडिडेंट््स को इस बार मुफ्त में रोडवेज बसों में सफर कराने का मौका मिला। रविवार को कैंडिडेट्स बस में फ्री सफर कर केंद्रों पर परीक्षा देने पहुंचे। शाम पांच बजे जैसे ही परीक्षा खत्म हुई। रेलवे बस स्टेशन और राप्तीनगर कचहरी बस स्टेशन पर कैंडिडेट्स की भीड़ लग गई। बसों के लिए उन्हें काफी परेशानी का सामना न कराना पड़े इसके लिए रोडवेज प्रशासन ने लोकल रूटों पर अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की थी। मुफ्त सफर के लिए कैंडिडेट्स को सिर्फ परीक्षा का एडमिट कार्ड दिखाना था।

कोट परीक्षार्थियों के लिए रोडवेज बस में मुफ्त सफर की व्यवस्था की गई थी। कंडक्टर ने प्रवेश पत्र दिखाने के बाद पैसे की डिमांड नहीं की। अलका त्रिपाठी, चौरीचौरा
पिछली बार पैसा खर्च करके आए थे, लेकिन पेपर लीक हो जाने की वजह से बगैर परीक्षा दिए वापस लौटना पड़ा था। उसकी भरपाई हो गई।अंकिता सिंह, देवरिया सुबह बस से मुफ्त यात्रा कर गोरखपुर परीक्षा केंद्र पर पहुंची। वहां पर परीक्षा शाम पांच बजे छूटने के बाद गोरखपुर रेलवे बस स्टेशन से देवरिया के लिए जा रही हूं। प्रतिमा गुप्ता, देवरिया


टीईटी परीक्षार्थियों को रोडवेज बस में मुफ्त यात्रा कराई गई। इससे काफी खुशी मिली है और फ्री यात्रा करने को मिला। सोनी सिंह, चौरीचौरा यूपीटीईटी परीक्षा दिलाने के लिए कैडिडेंट्स को रोडवेज बस में फ्री यात्रा कराने का आदेश मिला था। कैंडिडेट्स की भीड़ को देखते हुए विभिन्न रूटों पर 150 अतिरिक्त बसें लगाई गई थी। ताकि उन्हें परेशानी का सामना न करना पड़े और वह सुरक्षित अपने गंतव्य तक पहुंच सकें। पीके तिवारी, आरएम गोरखपुर रीजन

Posted By: Inextlive