GORAKHPUR : जनरल इलेक्शन 2014 की आहट सुनाई देने लगी है. इसी चुनाव को देखते हुए सरकार ने गुरूवार को लखनऊ के एसएसपी बरेली वाराणसी गोरखपुर इलाहाबाद और मेरठ के आईजी समेत 22 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिये. इसमें गोरखपुर वाराणसी और इलाहाबाद के डीआईजी भी शामिल हैं. इसके अलावा एक डीजी और चार एडीजे रैंक के अधिकारियों का भी तबादला किया गया है.


गोरखपुर के आईजी और डीआईजी दोनों बदलेएसके माथुर गोरखपुर के नए आईजी होंगे और आईजी जकी अहमद को बरेली जोन का आईजी बनाया गया है। मुथा अशोक जैन अब इलाहाबाद के आईजी होंगे। वह भी प्रमोट होने के बाद सहारनपुर से इलाहाबाद पहुंचे हैं। गोरखपुर के डीआईजी एमडी कर्णधार को देवीपाटन रेंज का डीआईजी बनाया गया है। विजय प्रकाश वाराणसी के, संजीव गुप्ता गोरखपुर के डीआईजी बनाया गया।पांच एडीजी के भी तबादले


डीजी रैंक के अफसर पुलिस आवास निगम के एमडी अरूण कुमार गुप्ता को पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड का डीजी बनाया गया है। पुलिस भर्ती बोर्ड में तैनात एडीजी आरआर भटनागर को एडीजी पुलिस आवास निगम बनाया गया है। राजेश प्रताप सिंह को एडीजी ट्रैफिक का फुल फ्लैश चार्ज दिया गया है। विजय कुमार को एडीजी पीटीएस, उन्नाव से एटीसी, सीतापुर और एडजी जीएल मीणा को आईजी बनारस से हटाकर सीबीसीआईडी में एडीजी के पद पर भेज दिया गया है। इससे पहले भी जीएल मीणा का तबादला इसी पद पर किया गया था लेकिन बाद में रोक कर निरस्त कर दिया गया था। इलाहाबाद, वाराणसी में नये आईजी

बरेली जोन के आईजी आलोक शर्मा को मेरठ का आईजी बनाया गया है। अभी तक मेरठ के आईजी का एक्स्ट्रा चार्ज आगरा के आईजी आशुतोष पाण्डेय के पास था। प्रकाश डी को वाराणसी का नया आईजी बनाया गया है। प्रकाश डी का प्रमोशन हो चुका था और वह डीआईजी अलीगढ़ की पोस्ट पर तैनात थे। इलाहाबाद के आईजी एलवी एन्टनी देवकुमार को इलाहाबाद में ही आईजी  रेलवे की जिम्मेदारी दी गयी है। डीआईजी भी हटेवाराणसी के डीआईजी ए सतीश गणेश को लोक शिकायत का डीआईजी,  इलाहाबाद के डीआईजी डा। एन रविन्दर को पीएसी हेड क्वार्टर लखनऊ में डीआईजी,  प्रमोद कुमार मिश्रा इलाहाबाद के नये डीआईजी होंगे। इसके अलावा सत्येंद्र वीर सिंह को अलीगढ़ रेंज, दुर्गा चरण मिश्र को मुरादाबाद रेंज, रघुवीर लाल को सहारनपुर रेंज का डीआईजी बनाया गया है।

Posted By: Inextlive