GORAKHPUR : निकाय चुनाव में 24 घंटे शेष हैं. ट्यूजडे नाइट कत्ल की रात मान प्रत्याशी वोटर्स को रिझाने में जुट गए हैं. कहीं दावत तो कहीं शराब का दौर चल रहा. अंग्रेजी शराब की बिक्री पर रोक लगने से कच्ची शराब की डिमांड कई गुना बढ़ गई है. चोरी छिपे बड़े पैमाने पर इसकी सप्लाई भी की जा रही है. रूरल एरिया से जुड़े वार्ड में शाम ढलते ही शराब का दौर शुरू हो जाता है. निकाय चुनाव में कच्ची का धंधा करने वालों की भी चांदी हो गई. आबकारी और पुलिस के अभियान के बाद भी कच्ची शराब का धंधा जोरों पर है.


अंग्रेजी बंद लेकिन कच्ची अभी बाकी है


निकाय चुनाव के मद्देनजर प्रशासन ने दो दिन के लिए अंग्र्रेजी शराब की दुकान बंद करने का आदेश दिया है। प्रशासन के निर्देश पर सिटी और रूरल एरिया में अंग्र्रेजी शराब की दुकान मंडे शाम पांच बजे से बंद कर दी गई। वोटिंग खत्म होने के बाद बुधवार शाम पांच बजे दुकान खोली जाएगी। हालांकि मंडे को ही शराब दुकानों में प्रत्याशी और समर्थकों ने जमकर खरीदारी कर ली, ताकि वोटिंग से पहले पार्टी और दावत का दौर न रूके। साथ ही कच्ची शराब की भी बड़े पैमाने में सप्लाई की जा रही है। टुकड़ों में दावत का दौर पहले से ही चल रहा है और कच्ची शराब चोरी छिपे बांटी भी जा रही है। वार्ड में वोटर्स और प्रत्याशियों ने भी प्रशासन को फोन कर वोटर्स में कच्ची शराब की सप्लाई की कई बार शिकायत की है। उधर, मंडे शाम पुलिस ने रामगढ़ताल के पास स्थित एक बीयर शॉप पर छापा मारकर दुकानदार को अरेस्ट कर लिया। निर्देश के बाद भी दुकानदार शाम पांच बजे के बाद बीयर बेच रहा था।बर्थडे के बहाने दावत

चुनाव आयोग और पुलिस से बचने के लिए प्रत्याशियों ने नायाब तरीके निकाले हैं। वार्ड में 25 से 30 लोगों में दावत का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें नॉनवेज और वाइन परोसी जा रही है। इसके लिए जिस जगह पर आयोजन किया जा रहा है वहां गुब्बारे, झंडी से संजाया जा रहा है, ताकि पुलिस के चेकिंग करने पर उसे बर्थडे पार्टी का नाम दिया जा सके। कई प्रत्याशी अपने समर्थकों के घरों में भी इस तरह के आयोजन करा रहे हंै। साथ ही एरिया में घूम-घूम कर कच्ची शराब भी बांटी जा रही है। खुलेआम आदर्श अचार संहिता का उल्लघंन किया जा रहा।धधक रही है भïिट्ठयां निकाय चुनाव में कच्ची शराब की बिक्री बढ़ गई। सप्लाई बढ़ने पर रूरल और सुनसान एरिया में भïिट्ठयांं धधक रही है। वोटरों को रिझाने के लिए बड़े पैमाने पर कच्ची शराब मंगवाई जा रही है। अंग्र्रेजी के बंद होने पर चुनाव के ठीक एक दिन पहले इसकी मांग और ज्यादा बढ़ गई है। नाम न छापने की शर्त पर कच्ची का कारोबार करने वाले एक धंधेबाज ने बताया कि परडे की सप्लाई की अपेक्षा चुनाव में डिमांड पांच गुना बढ़ गई है। चुनाव में शराब के छोटे पाउच के साथ-साथ जरीकेन सप्लाई की जा रही है। चुनाव से पहले चलाए गए आबकारी और पुलिस का अभियान भी कच्ची पर अंकुश लगाने में नाकामयाब रहा।

Posted By: Inextlive