कोरोना के केसेज बढ़ते ही जा रहे हैैं. प्रतिदिन 25-35 पॉजिटिव केस प्रतिदिन आ रहे हैैं. लेकिन इसके बाद भी वैक्सीन की रफ्तार सुस्त है. खासतरैपर प्रिकॉशन डोज लगवाने के लिए लाभार्थी बूथ तक नहीं पहुंच रहे हैं. आलम यह है कि अब तक महज 175718 लोगों को ही प्रिकॉशन डोज लग सकी है. जबकि 2864547 लाख को डोज लगई जानी है. आंकड़ों पर नजर डालें तो अब तक महज 6.13 प्रतिशत डोज ही लगाए जा सकी है. हेल्थ डिपार्टमेंट ने प्रिकॉशन डोज की स्पीड बढ़ाने के लिए अब प्रत्येक रविवार को मेगा ड्राइव चलाने का डिसीजन लिया है. इसके लिए माननीय भी बूथों पर जाकर अवेयरनेस प्रोग्राम चलाएंगे.


गोरखपुर (ब्यूरो).बता दें, कोरोना की रफ्तार तेज होती जा रही है। 6 जून तक गोरखपुर में 112 कोरोना के केस सक्रिय रहे। लगातार कोरोना के केसेज बढऩे से हेल्थ डिपार्टमेंट की टेंशन बढ़ती ही जा रही है, लेकिन बूथों तक लोग प्रिकॉशन डोज के लिए नहीं पहुंच रहे हैैं। जबकि 30 सितंबर तक फ्री ऑफ कास्ट बुस्टर डोज लगाए जाने हैैं, ऐसे में अगर लोग इंट्रेस्ट दिखाएं और विभाग की सक्रियता बढ़ जाए तो 28,64547 के लक्ष्य को पूरा किया जा सकता है। जबकि मौजूदा समय में 26,88,829 लोग वंचित हैैं। मेगा ड्राइव से टारगेट पूरा


इस लंबे गैप को पूरा करने के लिए अब विभाग सक्रियता दिखा रहा है। प्रत्येक संडे को मेगा ड्राइव कैंप लगाकर लक्ष्य के करीब पहुंचने की कोशिश करने में जुट गया है, अगर प्रतिदिन 45-50 हजार औसतन वैक्सीन की डोज लगाई गई तभी प्रिकॉशन डोज के लक्ष्य को 30 सिंतबर तक प्राप्त किया जा सकता है। वैसे भी 30 सिंतबर के बाद फ्री ऑफ कास्ट बूस्टर डोज नहीं लगाए जाएंगे। विधानसभा - स्वास्थ्य केंद्र - अतिथि बांसगांव - सीएचसी कौड़ीराम डॉ। विमलेश पासवान, विधायक बांसगांव - सीएचसी मलाव - मनोज कुमार शुक्ल, जिला पंचायत सदस्यबांसगांव - सीएचसी - सबल सिंह पालीवाल, जिला महामंत्री

बांसगांव - पीएचसी मझगावां - शिवाजी चंद, ब्लॉक प्रमुख सहजनवां - सीएचसी पाली - शिवचरन - युधिष्ठिर सिंह, जिलाध्यक्षसहजनवां - सीएचसी सहजनवां - ब्रह्मïानंद शुक्ला, जिला महामंत्रीखजनी - सीएचसी हरनही - श्रीराम चौहान, विधायक खजनी - सीएचसी खजनी - अंशू सिंह, ब्लॉक प्रमुख चिल्लूपार - सीएचसी डेरवा - राजेश त्रिपाठी, विधायक चिल्लूपार - सीएचसी गोला - कुसुमावती देवी चिल्लूपार - पीएचसी उरुवा - प्रभावती देवी, ब्लॉक प्रमुख उरुवा कैंपियरगंज - सीएचसी कैंपियरगंज - फतेह बहादुर सिंह, विधायक कैंपियरगंज - पीएचसी पीपीगंज - साधना सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष डेट - कोरोना के केस6 अगस्त - 32 5 अगस्त - 20 4 अगस्त - 143 अगस्त - 82 अगस्त - 191 अगस्त - 9नोट - छह दिन में 102 पॉजिटिव केस प्रिकॉशन डोज के लिए लोग बूथों तक नहीं पहुंच रहे हैैं। जबकि कोरोना के नए केसेज लगातार बढ़ रहे हैैं। महज 6.13 प्रतिशत ही बूस्टर डोज लगवाई जा सकी है। प्रत्येक रविवार को मेगा ड्राइव चलेगा, ताकि रफ्तार बढ़ सके।- डॉ। आशुतोष कुमार दुबे, सीएमओ

Posted By: Inextlive