पीएम नरेंद्र मोदी गोरखपुराइट्स को मंगलवार 7 दिसंबर को हेल्दी तोहफा देने जा रहे हैं. एम्स के इनॉगरेशन के साथ पब्लिक को 16 हाईटेक ओटी मिलेंगी. 750 बेड वाले एम्स में उद्घाटन के बाद 300 बेड का हॉस्पिटल शुरू हो जाएगा. इसमें 75 बेड की इमरजेंसी रहेगी.


गोरखपुर (ब्यूरो)। हॉस्पिटल शुरू होने के साथ ही इमरजेंसी शुरू होगी। इसके अलावा गंभीर पेशेंट्स का ट्रीटमेंट शुरू हो जाएगा। गंभीर पेशेंट्स का इलाज शुरू हो जाएगा। इनॉगरेशन की तैयारियों को फाइनल टच देने के लिए रविवार को भी काम होता रहा। 66 डॉक्टर्स का सेलेक्शन वर्तमान में 66 डॉक्टर्स, 100 रेजिडेंट डॉक्टर्स और करीब 200 नर्सेज का चयन किया जा चुका है। जो सेवाएं दे रहे हैं। वर्तमान में ओपीडी में आने वाले मरीजों को भर्ती किया जा रहा है। जब इमरजेंसी शुरू होगी तो 24 घंटे के लिए पेशेंट्स भर्ती किए जा सकेंगे। 300 बेड अस्पताल के साथ ही 16 मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर भी तैयार हो चुके हैं। 14 अस्पताल में और दो मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर इमरजेंसी में रहेंगे। शुरू होगा रैन बसेरा


अस्पताल के साथ ही 200 बेड का रैन बसेरा भी शुरू कर दिया जाएगा। ताकि पेशेंट्स के परिजनों को परेशानी न होने पाए। इसके साथ ही बायोकेमिस्ट्री व पैथोलॉजी लैब, सीटी स्कैन, एमआरआई, डिजिटल एक्सरे व अल्ट्रासाउंड की भी सुविधा मिलेगी। साफ-सुथरा हुआ एम्स एम्स में बाहर का सारा काम पूरा हो चुका है। सिर्फ टाइप टू व थ्री के आवास का कार्य शेष हैं। लेकिन बाहर से भी कार्य मुकम्मल कर लिए गए हैं। एम्स परिसर साफ-सुथरा नजर आ

रहा है।

हाईलाइट्स - - शिलान्यास पीएम नरेंद्र मोदी ने 22 जुलाई 2016 को व ओपीडी का उद्घाटन 24 फरवरी 2019 को किया था।-इस समय 14 डिपार्टमेंट की ओपीडी चल रही है।- सामान्य पेशेंट्स को एडमिट कर उनका इलाज व ऑपरेशन 14 जून से शुरू हो चुका है।- सीटी स्कैन, एमआरआई, डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड की सुविधा शुरू होगी।- हीमोफीलिया पेशेंट्स की भी जांच व इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।- कैंसर रोग विभाग में प्रत्येक शुक्रवार को दोपहर बाद दो बजे से हेड एंड नेक क्लीनिक चलता है।- आने वाले दिनों में एक ही छत के नीचे जल्द ही पेशेंट्स को सुपर स्पेशियालिटी की सुविधा मिलेगी। - वैक्सीनेशन सर्विसेज शुरू। - अमृत फार्मेसी सुविधा शुरू। - ओपीडी पर्ची काउंटर की सुविधा।24 घंटे एडमिट होने की फैसिलिटी मिलेगी। फोटो के साथ एम्स की डायरेक्टर डॉ। सुरेखा किशोर ने बताया, पीएम के आगमन को लेकर एम्स तैयार है। उद्घाटन के बाद 300 बेड अस्पताल पूरी सुविधा के साथ शुरू कर दिया जाएगा। शेष बचे
450 बेड भी आगामी जनवरी तक शुरू करने की योजना है। 127 डाक्टर्स का चयन कर लिया गया है। उन्हें एक माह के अंदर ज्वाइन करने का नोटिस दिया गया है। सभी डाक्टर्स के आ जाने के बाद 75 बेड का इमरजेंसी वार्ड भी खोल दिया जाएगा। इसके बाद एम्स में 24 घंटे एडमिट होने की सुविधा शुरू हो जाएगी। एमआरआइ, सीटी स्कैन, डिजिटल एक्सरे व अल्ट्रासाउंड सहित ज्यादातर जरूरी जांचें यहीं होंगी। पेशेंट्स को बाहर नहीं जाना पड़ेगा। पूरे परिसर की साफ-सफाई करा दी गई है।

Posted By: Inextlive