पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के लोकार्पण समारोह में गोरखपुर रीजन से 400 बसों को जाने से पैसेंजर्स को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. मंगलवार को देर रात पैसेंजर्स सर्द रात में बस के लिए भटकते हुए दिखे. रोडवेज भी कोई राहत नहीं दे सका.


गोरखपुर (ब्यूरो)। पैसेंजर्स को बसों की जानकारी देने के बजाय कर्मचारी पूछताछ काउंटर छोड़कर ही भाग गए। बस के इंतजार में पैसेंजर्स इधर-उधर भटकते नजर आए। इसकी वजह से उन्हें काफी परेशानी झेलनी पड़ी। बसों के सुल्तानपुर जाने से रेलवे बस स्टेशन और कचहरी बस स्टेशन पर देर रात तक यात्री बसों के इंतजार में खड़े दिखे। लोकल रूट की बसों की किल्लत रही। कुशीनगर, देवरिया, महराजगंज और सिद्धार्थनगर जाने वाले पैसेंजर्स को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। लखनऊ के लिए बस का इंतजार कर रहे बीमा कर्मी आशुतोष श्रीवास्तव ने बताया कि पूछताछ काउंटर पर कोई नहीं है। बस कब आएगी कोई बताने को तैयार नहीं है। पैडलेगंज गया था। टैंपो ट्रैवलर वाले 1200 रुपए किराया मांग रहे हैं। वहीं विवाह में बस्ती जाने को परेशान परिवार ने कार की बुकिंग कराई। बिछिया निवासी रंजन गौड़ ने बताया कि दो बसें सामने ही भर गईं। परिवार के साथ बस्ती जाना है। कार किराये पर लेकर जाना पड़ रहा है। लखनऊ के लिए बस का इंतजार कर रहे अविनाश तिवारी ने बताया कि तीन घंटे से बस का इंतजार कर रहे हैं। शाम 7 बजे गए बस आई लेकिन देखते ही देखते भर गई। परिवार के साथ बस में एंट्री ही नहीं कर सके। वहीं लोकल रूट की बसों की किल्लत रही। प्रेम शंकर सिंह ने बताया कि महराजगंज के लिए शाम 5 बजे के बाद ही बस नहीं मिली। जरूरी काम से लखनऊ गए गोरखपुर अमोद श्रीवास्तव का कहना है कि सड़क पर रोडवेज बसों की जबरदस्त कमी है। अयोध्या में बस रुकते ही बस में तीन गुना भीड़ थी। -770 कुल रीजन में बसें -365 निगम की साधारण बसें -52 लोहिया बस -06 पिंक बसें -52 जनरथ एसी बसें -301 कुल अनुबंधित बसें पांच घंटे तक बस का इंतजार किया जाता रहा। पर बस नहीं मिली। इसकी वजह से अन्य पैसेंजर्स को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। हरिकेश प्रजापति, पैसेंजरबस स्टेशन पर कुशीनगर जाने वाली बस के इंतजार में खड़े रहे। शाम से ही बस का वेट किया। इस संबंध में पूछताछ काउंटर पर भी पता चला कि बस की किल्लत है। सानी सिंह, पैसेंजर हमें लखनऊ जाना था। शाम 5 बजे से ही बस का वेट कर रहे थे। जो भी बस आई। वह भरी थी। इस वजह से पैसेंजर्स को काफी परेशानी हुई। पिंटू प्रजापति, पैसेंजर
सड़क पर रोडवेज बस की कमी रही, जिसकी वजह से बस अड्डे पर काफी भीड़ देखने को मिली। रोडवेज प्रशासन सुविधा की बात करता है लेकिन पैसेंजर्स मुश्किल में रहे। अमन श्रीवास्तव, पैसेंजर सभी को मालूम है कि 400 बसें पीएम के कार्यक्रम में गई है। छठ त्योहार में आए यात्री वापस जा रहे हैं। लगन की भी भीड़ है। बसें पीएम के कार्यक्रम से अब लौट रही हैं। यात्रियों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं है। कई बसों में तो यात्री ही नहीं मिल रहे हैं। पीके तिवारी, आरएम गोरखपुर रीजन

Posted By: Inextlive