कोरोना के कदम थमते हुए नजर नहीं आ रहे हैं. शुक्रवार को पांच लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसमें एक बच्चा भी शामिल है. चार लोगों ने कोरोना को मात दे दी है. जिले में 19 एक्टिव पेशेंट मिले हैं.


गोरखपुर (ब्यूरो)। सीएमओ डॉ। आशुतोष कुमार दूबे ने बताया कि संक्रमितों की ट्रैवेल हिस्ट्री पता करने के लिए इंट्रीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर को रिपोर्ट भेज दी गई है। संक्रमितों में दिव्यनगर, बिहार के पूर्वी चंपारण, सूर्य विहार कॉलोनी, आवास विकास कॉलोनी शाहपुर व मोहरीपुर के लोग हैं। इनकी उम्र क्रमश: 51, 48, 73, 62 व नौ वर्ष है। किसी में गंभीर लक्षण नहीं हैं। सभी लोगों को होम आइसोलेट कर दिया गया है। दवाएं दे दी गई हैं। जिले में पहली लहर से लेकर अब तक 66902 लोग संक्रमित हो चुके हैं। 66007 लोगों ने कोरोना को मात दे दी है। 858 की मौत हो चुकी है। सीएमओ ने किया कोविड कमांड सेंटर का निरीक्षण
सीएमओ डॉ। आशुतोष कुमार दूबे ने शुक्रवार को इंट्रीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने व्यवस्था देखी और कांटैक्ट ट्रेसिंग पर जोर दिया। कहा कि सभी संक्रमितों की ट्रैवेल हिस्ट्री पता की जाए और समय-समय पर फोन कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली जाए। प्रभारी सुनीता पटेल ने बताया कि कई संक्रमितों के मोबाइल नंबर या तो गलत हैं या बंद मिल रहे हैं। ऐसे में उनसे बात नहीं हो पा रही है। सीएमओ ने कोरोना जांच के नोडल अधिकारी को निर्देशित किया कि सैंपल लेते समय ही यह जांच लिया जाए कि मोबाइल नंबर सही है या नहीं। इस अवसर पर जिला मलेरिया अधिकारी अंगद सिंह, नीरज श्रीवास्तव, शोभित नंदन, रितेश एवं सफी मौजूद रहे। 7347 लोगों को लगाई कोरोना वैक्सीन कोविड वैक्सीनेशन अभियान में शुक्रवार को 132 बूथों पर 7347 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाया गया। बूथों पर बहुत कम संख्या में लोग पहुंचे। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ। एएन प्रसाद ने बताया कि वैक्सीन की कमी नहीं है। लोग बूथों पर आएं, सभी को वैक्सीन लगाया जाएगा।

Posted By: Inextlive