घोष कंपनी स्थित सेन बाबू हाता के रहने वाले अविनाश गुप्ता का हर महीने बिजली बिल 10 हजार से 15 हजार रुपए आ रहा था. इसे लेकर वह काफी परेशान थे. उन्होंने इलेक्ट्रिशियन से बिजली बचत के बारे में सलाह ली.


गोरखपुर (ब्यूरो)।उसने 5 स्टार रेटिंग के उपकरणों को इस्तेमाल करने की सलाह दी। अविनाश बताते हैं कि उन्होंने तत्काल घर में लगे पुराने पंखे, एसी, फ्रिज, वाशिंग मशीन आदि को बदलने का फैसला लिया। नये उपकरणों के इस्तेमाल से बिजली बिल कम हो गया। वह बताते हैं कि अब हर महीने 4500 से 5500 रुपए का बिजली बिल आ रहा है। इससे काफी राहत मिली है। अविनाश गुप्ता के बिल की कहानी यह बताने के लिए काफी है कि स्टार रेटिंग वाले उपकरणों के प्रयोग से बिजली बिल घटा है। साथ ही पूरे जिले में एनर्जी कंजर्वेशन को लेकर गोरखपुराइट्स के अवेयर होने से बिजली की डिमांड 10 मिलियन यूनिट (एमयू) तक कम हुई है। एसई यूसी वर्मा ने बताया, अब लोग बिजली की बचत के प्रति जागरूक हो गए है। पुराने उपकरण को हटाकर अब 5 स्टार रेटिंग उत्पादन वाले उपकरणों का इस्तेमाल कर रहे हैं।


स्टार रेटिंग वाले पंखों, एसी और कूलर की डिमांड स्टार रेटिंग उपकरण के लिए ग्राहक अधिक कीमत भी चुकाने को तैयार हैं। इन दिनों स्टार रेटिंग वाले सीलिंग पंखे, एसी और कूलर की अच्छी डिमांड है। 28 वॉट के पंखे के लिए तो लोग दोगुना कीमत देने को तैयार हैं। स्टार रेटिंग की फ्रिज से बच रही 150 यूनिट बिजली

एलईडी बल्ब की तर्ज पर कम बिजली खपत वाले सीलिंग पंखे बाजार में हैं। 28 वॉट वाले सीलिंग पंखों की खूब डिमांड है। इलेक्ट्रिक शॉप ओनर का कहना है कि 28 वॉट वाले पंखे पहले के पंखों की तुलना में आधे से कम बिजली की खपत करते हैं। 60 वॉट के पंखों की कीमत जहां 1200 से 1600 रुपए के बीच हैं। वहीं स्टार रेटिंग वाले पंखे 2500 से लेकर 10 हजार रुपए तक में उपलब्ध हैं। ग्राहकों को एक बार अधिक रकम भले ही देनी पड़ रही है। लेकिन हमेशा के लिए बिजली बिल में कटौती की राहत भी मिल रही है। ऐसे में ग्राहक स्टार रेटिंग वाले पंखे, एसी आदि उपकरण इस्तेमाल कर रहे हैं। इलेक्ट्रिक शॉप ओवर निखिल अरोरा का कहना है कि स्टार रेटिंग वाले फ्रिज से भी सालाना 150 यूनिट से अधिक की बिजली की बचत हो सकती है। वाशिंग मशीन भी 4 स्टार और 5-स्टार रेटिंग में उपलब्ध हैं। 3-स्टार और 5 स्टार रेटिंग वाले एसी की मांग

एयर कंडीशन में स्प्लिट एसी और विंडो वाली एसी भी 3-स्टार और 5-स्टार रेटिंग में उपलब्ध हैं। 5 स्टार वाली एसी गर्मी में अधिक कूलिंग देगा और बिजली की खपत भी कम होगी। वहीं, नार्मल एसी में बिजली की अधिक खपत होगी। शॉप ओनर अतुल सिंह का कहना है कि एनर्जी एफिशिएंसी बिजली खपत के हिसाब से एसी को अलग-अलग रेटिंग दी जाती है। पांच स्टार रेटिंग वाली एसी कम बिजली की खपत करता है। तीन स्टार रेटिंग वाली एसी ज्यादा बिजली खर्च करता है। 5 स्टार वाली एसी, 3 स्टार के मुकाबले ज्यादा महंगा है। वहीं, 5 स्टार वाला एसी 3 स्टार के मुकाबले महीने में करीब 30 से 35 यूनिट बिजली की बचत करता है। बिजली बचत के हिसाब से ग्राहक उत्पाद खरीद रहे हैं। बिजली डिमांड में कुछ ऐसी गिरावट विद्युत वितरण मंडल अप्रैल 22 डिमांड -- अप्रैल 23 डिमांड -- एनर्जी में कमी विद्युत वितरण मंडल प्रथम गोरखुपर 52.991 - 44.676 - 15.691विद्युत वितरण मंडल द्वितीय गोरखपुर 84.452 - 75.555 - 10.535 विद्युत वितरण मंडल महराजगंज 50.506 - 42.650 - 15.555
विद्युत वितरण मंडल देवरिया 73.785 - 90.611 - 3.384 विद्युत वितरण मंडल कुशीनगर 75.187 - 69.022 - 8.200 नगरीय विद्युत मंडल गोरखपुर 103.525 - 91.901 - 11.228 गोरखपुर जोन में टोटल 460.446 - 414.415 - 9.997(नोट: बिजली डिमांड मिलियन यूनिट में और एनर्जी में गिरावट परसेंटेज में है.) केस 1रुस्तमपुर निवासी अवध गुप्ता का कहना है कि घर में पुराने उपकरण प्रयोग किया जा रहे थे। इसकी वजह से अधिक बिजली का बिल आ रहा था। अब जब 5 स्टार रेटिंग उत्पादों को इस्तेमाल करने लगे तो बिजली का बिल आधा हो गया है। केस 2
तारामंडल निवासी उपेंद्र मणि का कहना है कि पुराना एसी, पंखा और फ्री प्रयोग किया जा रहा है। इसकी वजह से हर महीने 10 हजार रुपए महीने का बिजली बिल आता था। मगर एक्सपर्ट की राय पर 5 स्टार रेटिंग उपकरण लगवाए तो बिजली का बिल अचानक कम हो गया। अब राहत है। फाइव स्टार रेटिंग वाले उपकरणों का लोग इस्तेमाल कर रहे हैं। इसके कारण बिजली डिमांड के हिसाब से एनर्जी में गिरावट आई है। जहां पहले खपत अधिक होती थी तो डिमांड अधिक थी, लेकिन अब जिले में करीब 10 एमयू की गिरावट आई है। ई। यूसी वर्मा, एसई शहर

Posted By: Inextlive