जिला अस्पताल गोरखपुर से ट्रांसफर आठ डॉक्टर्स में से 7 को तबादले के सात दिन बाद रिलीव कर दिया गया. इस वजह से ओपीडी और इमरजेंसी में संकट के बादल मडराने लगे हैं. आलम यह है कि अस्पताल में ईएमओ की सात पोस्ट है जिसमें से सिर्फ दो ही डॉक्टर इसका जिम्मा उठा रहे हैं. जबकि ट्रांसफर हुए डॉक्टर्स की ड्यूटी इमरजेंसी में लगाई जाती थी. वर्तमान में बचे डॉक्टर्स से ही इमरजेंसी की ड्यूटी कराई जा रही है ताकि किसी प्रकार की प्रॉब्लम न हो. जबकि शासन ने सिर्फ एक पैथोलॉजिस्ट की तैनाती की है. उन्होंने भी अभी तक ज्वाइन नहीं किया है.


गोरखपुर (ब्यूरो).मौसम में बदलाव के साथ जिला अस्पताल की इमरजेंसी में लगातार पेशेंट्स के बढऩे का सिलसिला जारी है। शनिवार को इमरजेंसी हाउस फुल होने की वजह से मात्र एक फिजिशियन डॉ। राजेश कुमार पर अस्पताल की जिम्मेदारी आ गई। उन्होंने पहले ओपीडी के पेशेंट्स को देखा, इसके बाद इमरजेंसी का राउंड लगाया। इस दौरान इमरजेंसी में पेशेंट्स की संख्या अधिक रही। एसआईसी डॉ। जेएसपी सिंह ने बताया कि दिन प्रतिदिन पेशेंट्स की संख्या बढ़ रही है। उधर से सात डॉक्टर्स रिलीव होने की वजह से परेशानी बढ़ गई है। बचे डॉक्टर्स से ही काम चलाया जा रहा है। ये डॉक्टर हुए रिलीव बाल रोग विशेषज्ञ डॉ। अरविंद उपाध्याय, डॉ। गणेश गौरव, फिजिशियन डॉ। बीके सिंह, ब्लड बैंक प्रभारी एसके यादव, पैथोलॉजिस्ट डॉ। वीके प्रजापति, आर्थोपेडिक डॉ। राकेश कुमार, डॉ वीपी सिंह को रिलीव कर दिया गया है।
जिला अस्पताल के सात डॉक्टर्स को रिलीव कर दिया गया है। 15 तारीख का इंतजार किया जा रहा है। शासन का निर्देश आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। डॉ। जेएसपी सिंह, एसआईसी जिला अस्पताल

Posted By: Inextlive