निकाय चुनाव के अंतर्गत नामांकन प्रक्रिया के तीसरे दिन गुरुवार को नगर पंचायतों में अध्यक्ष सदस्य व नगर निगम में विभिन्न वार्र्डों से पार्षद पद के 85 पर्चे दाखिल किए गए.


गोरखपुर (ब्यूरो)।पहली बार चार नगर पंचायतों में एक-एक नामांकन के साथ अध्यक्ष पद पर पर्चा दाखिल होने की शुरुआत हुई। नगर पंचायतों में अध्यक्ष पद पर चार, जबकि सदस्य पद पर 69 पर्चे दाखिल किए गए। नगर निगम में पार्षद पद पर 12 पर्चे भरे गए। मेयर पद के लिए अभी तक किसी ने भी नॉमिनेशन फाइल नहीं किया है। तीसरे दिन दो पर्चे बिके, जबकि पार्षद पद के लिए 262 पर्चे लिए गए। तीन दिनों में मेयर पद के 28, जबकि पार्षद पद के 1106 पर्चे खरीदे गए हैं। शुक्रवार से नामांकन में तेजी आने की उम्मीद है। राजनीतिक दलों की ओर से सूची भी घोषित की जा सकती है।इन पार्षद प्रत्याशियों ने दाखिल किया पर्चा


वार्ड नंबर 79 सिविल लाइन प्रथम के निवर्तमान पार्षद अजय राय, वार्ड नंबर सात से पन्नेलाल, 30 से प्रवीण कुमार सिंह, वार्ड नंबर 37 से मीना देवी, 38 से छोटेलाल व सुक्खू, वार्ड नंबर 43 से किस्बर नसीम, 54 से सोनू व कासिम, वार्ड नंबर 57 से गौरव शुक्ला, 60 से कमल, वार्ड संख्या 75 से मनोरमा की ओर से भी पर्चा दाखिल किया गया है।गुरुवार को हुए पर्चे दाखिल- पिपराइच, सहजनवा, गोला व पीपीगंज में अध्यक्ष पद का 1-1 पर्चा - सहजनवां में सदस्य पद के लिए 8

- गोला में 3- पिपराइच में 8- पीपीगंज में 29- मुंडेरा बाजार में सदस्य पद के 4- घघसरा बाजार में सदस्य पद के 7- चौमुखा में सदस्य पद के 10 आज भी होगा नामांकनशुक्रवार को डॉ। भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश होने के बाद भी नामांकन कार्य जारी रहेगा। अदेयता प्रमाणपत्र को लेकर उम्मीदवारों की सुविधा के लिए नगर निगम, नगर पंचायत, कलेक्ट्रेट सहित सभी संबंधित विभाग खुले रहेंगे। नगर निगम के मेयर और वार्र्डों के पार्षद पद के लिए अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व न्यायालय और गोरखपुर यूनिवर्सिटी के वाणिज्य एवं इंजीनियरिंग संकाय में नामांकन की व्यवस्था की गई है। इसी तरह नगर पंचायतों के अध्यक्ष व सदस्य पद के लिए संबंधित तहसीलों में पर्चा दाखिल किया जा रहा है।

Posted By: Inextlive