मदन मोहन मालवीय यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी के स्टूडेंट्स को हर साल से अधिक इस वर्ष प्लेसमेंट ऑफर मिले हैं. अभी तक हुए कैंपस सलेक्शन में स्टूडेंट्स को कुल 907 ऑफर लेटर प्राप्त हो चुके हैं. इस साल प्लेसमेंट के मामले में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए हैं. वहीं साल 2022 बैच के बीटेक एमटेक बीबीए एमसीए एमबीए समेत समस्त फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स का कैंपस प्लेसमेंट चल रहा है. गुरुवार को भी दो छात्रों का 25 लाख के पैकेज पर सेलेक्शन किया गया.


गोरखपुर (ब्यूरो).हाल ही में घोषित परिणामों में यूनिवर्सिटी के दो छात्रों का चयन विश्व विख्यात अमेजन कंपनी में 25 लाख रुपए वार्षिक वेतन पैकेज पर हुआ। विश्वविद्यालय के छात्र मो। आतिफ रियाज खान और प्रियांशी रावत का चयन अमेजन इंडिया में हुआ है। इसके अलावा लोव्स इंडिया में एक स्टूडेंट्स का 19.34 लाख रुपए के पैकेज पर सेलेक्शन हुआ है। न्यूक्लेई तथा बैंक ऑफ न्यू यॉर्क मेलन ने दो-दो स्टूडेंट्स का चयन 16 व 17 लाख रुपए के पैकेज पर किया। शिपरॉकेट ई-लिटमस ने एक-एक स्टूडेंट का चयन किया। जिनका पैकेज क्रमश: 11 व 10 लाख रुपए है। कुल मिला कर 2022 में अबतक लगभग 80 कंपनियों ने कैंपस प्लेसमेंट कर 900 से अधिक स्टूडेंट्स को नौकरी दी।एक हजार के पार जा सकती है प्लेसमेंट की संख्या
साल 2022 का कैंपस प्लेसमेंट अभी चल रहा है। कई कंपनियां अभी प्लेसमेंट करने की कतार में हैं, इस कारण यह संभावना जताई जा रही है कि प्लेसमेंट की संख्या 1000 के पार जा सकती है। साल 2022 में कैंपस प्लेसमेंट में सर्वाधिक पे पैकेज 42 लाख रुपए गया है और औसत पैकेज 7 लाख रुपए का रहा। स्टूडेंट्स को मिल रहा एक से अधिक जॉब का ऑफर


प्रो। वीके द्विवेदी (अध्यक्ष टीएनपी) ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि संस्थान का प्लेसमेंट कई वर्षो की अपेक्षा काफी अच्छा रहा। बड़ी बड़ी कंपनियां स्टूडेंट्स को आकर्षक पैकेज ऑफर कर रही हैं। कई स्टूडेंट्स को एक से अधिक जॉब ऑफर मिले हैं। बेहतरीन प्लेसमेंट के लिए वीसी प्रो। जेपी पाण्डेय ने चयनित स्टूडेंट्स को बधाई दी।

Posted By: Inextlive