- 24 घंटे में चार संक्रमित ने तोड़ा दम

- सिटी में मिले 496 नए संक्रमित, जबकि रूरल एरिया में 291 नए लोगों में संक्रमण की पुष्टि

GORAKHPUR: कोरोना केसेज बढ़ने के साथ-साथ रिकवरी की स्पीड भी बेहतर हुई है। 24 घंटे में 963 लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली है। बुधवार को जंाच में 816 नए कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। चार संक्रमितों की मौत भी हुई है। बीआरडी मेडिकल कॉलेज में दो महिलाएं 75 व 33 वर्षीय शामिल रही। जबकि 59 व 75 वर्ष के दो पुरुषों ने भी दम तोड़ दिया है। सीएमओ डॉ। सुधाकर पांडेय ने बताया कि कोविड जांच लगातार जारी है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण एरिया में जांच के लिए युद्ध स्तर पर टीम का गठन कर दिया गया है। चार मोबाइल वैन भी लगाई गई है, जो कोविड जांच करेगी। आने वाले दिनों में केसेज बढ़ने की उम्मीद है। जो भी केसेज बढ़ेंगे अब ग्रामीण एरिया में बढ़ेंगे।

स्टैटिस्टिक -

स्वस्थ हुए - 36635

कुल केस - 46225

एक्टिव केस - 9101

मौत -489

कोरोना के केसेज

सिटी में - 496

रूरल में - 291

अन्य - 29

कोरोना से स्वस्थ होने वालों संख्या बढ़ती ही जा रही है। केसेज पॉजिटिव के आ रहे हैं, लेकिन हमारा फोकस है कि रिकवरी बेहतर हो, लोगों को दवा-इलाज मिलता रहे। इसके लिए हमारी टीम लगी हुई हुई जांच भी जारी है।

- डॉ। सुधाकर पांडेय, सीएमओ

Posted By: Inextlive