एडीजी अखिल कुमार ने बुधवार को जोन के सभी पुलिस अधीक्षकों के साथ ऑनलाइन मीटिंग की। इस दौरान उन्होंने निर्देशित किया कि लॉकडाउन का गंभीरता से पालन हो। ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।

एडीजी गोरखपुर जोन ने कहा कि कंटेनमेंट जोन का पुनर्गठन किया जाए। आवश्यक सेवाओं को छोड़कर कोई बाहर न निकले। कोविड अस्पताल, टीकाकरण केंद्र और आक्सीजन प्लांट के सुरक्षा का समुचित प्रबंध किया जाए। बिना मास्क के बाहर निकलने वाले लोगों का चालान किया जाए। प्रत्येक पुलिसकर्मी का वैक्सीनेशन कराया जाए। सभी पुलिस कर्मी मास्क का प्रयोग करें। पुलिस लाइन को सेनेटाइज कराया जाए। सब्जी, फल आदि के बिक्री का समय निर्धारित किया जाए। यह तरीके अपनाकर संक्रमण को कम करने का प्रयास किया जाए। एडीजी ने सभी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक के साथ आयोजित मीटिंग के दौरान यह भी कहा कि सभी थानाध्यक्ष ग्राम प्रधानों के साथ, सभी क्षेत्राधिकारी क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ तथा अपर पुलिस अधीक्षक जिला पंचायत सदस्यों के साथ ऑनलाइन मीटिंग कर लें। बाढ़ से बचाव को लेकर अभी सभी अपनी तैयारी देख ली जाए। फोन व वॉट्सएप जनता की शिकायतों को सुना जाए और प्रभावी तरीके से उसका निस्तारण किया जाए।

Posted By: Inextlive