गोरखपुर एयरपोर्ट पर फेस्टिवल सीजन के श्रीगणेश के साथ पैसेंजर्स का फूट फॉल भी बढ़ा है. दशहरा के बाद एक से दो दिन तक हवाई किराये में थोड़ी कमी जरूर आई है लेकिन दिल्ली के किराये में अलग-अलग एयरलाइंस का हवाई किराया राहत और टेंशन दे रहा है.


गोरखपुर (ब्यूरो)। एक तरफ स्पाइस जेट गुरुवार को दिल्ली के टिकटों में राहत दे रहा है। तो दूसरी तरफ इसी दिन इंडिगो की फ्लाइट का किराया आसमान छू रहा है। इंडिगो नार्मल से दोगुना अधिक किराया ले रहा है। फेस्टिवल में फेयर के दोगुने होने की उम्मीद है। दिल्ली और मुंबई का किरायागुरुवार को गोरखपुर से दिल्ली का स्पाइस जेट एयरलाइंस का एयर फेयर 4700 रुपए है। गुरुवार को ही स्पाइस जेट एयरलाइंस से दिल्ली से गोरखपुर आने पर 5600 रुपए किराया वसूल रही है। जबकि इंडिगो का किराया दोगुना है। इंडिगो एयरलाइंस से दिल्ली से आने जाने का 10,400 रुपए किराया ले रही है। वहीं गोरखपुर से मुंबई जाने का किराया गुरुवार को 8500 रुपए है। जबकि मुंबई से गोरखपुर आने का 12,000 रुपए एयरलाइंस टिकट का किराया ले रही है। दिल्ली के पैसेेंजर्स का अधिक फूट फॉल


गोरखपुर एयरपोर्ट महायोगी गोरखनाथ सिविल टर्मिनल पर बड़े सबसे अधिक दिल्ली के पैसेंजर्स का फूट फॉल होता है। यहां डेली करीब 1700-2000 पैसेंजर्स आते हैं, जिसमें आधे पैसेंजर्स यानी 900-1000 पैसेंजर्स दिल्ली से गोरखपुर आ रहे हैं और यहां से देश की राजधानी तक का सफर कर रहे हैं। इसके बाद बचे आधे पैसेंजर मुंबई, बेंगलुरू, हैदराबाद और कोलकाता से यहां आ-जा रहे हैं। एयरपोर्ट अथारिटी का कहना है कि सबसे अधिक फ्लाइट यहां से दिल्ली के लिए ही हैं। अन्य शहरों के मुकाबले दिल्ली के अधिक पैंसेजर्स हैं। दिवाली, छठ में कई गुना महंगा होगा सफर12 नवंबर को दिवाली है। इसके सात दिन बाद छठ पर्व है, जिसमे हजारों लोग घर आते हैं। इस समय एक बार फिर हवाई किराया जमीन से आसमान में पहुंच जाएगा। यानी दोगुना से भी अधिक होने की उम्मीद है। 13 फ्लाइट कर रहीं अप-डाउनगोरखपुर एयरपोर्ट में वर्तमान समय में दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, हैदराबार, बेंगलुरू, कोलकाता से फ्लाइट अप डाउन कर रही हैं। दिल्ली के लिए फ्लाइटएयरपोर्ट से सप्ताह में चार दिन मंडे, वेडनेस डे, फ्राइडे और संडे 4 फ्लाइट दिल्ली के लिए अप डाउन करती हैं। जबकि टयूज्डे, थर्सडे और सैटरडे को 3 फ्लाइट अप डाउन करती हैं। फ्लाइट नार्मल किराया गोरखपुर- दिल्ली 5000 दिल्ली- गोरखपुर 5500 गोरखपुर-मुंबई 5800

मुंबई- गोरखपुर 5800 गोरखपुर-बेंगलुरू 8500 बेंगलुरू-गोरखपुर 7500 गोरखपुर एयरपोर्ट पर सबसे अधिक दिल्ली के पैसेंजर्स का फूट फॉल होता है। इसलिए यहां से दिल्ली के लिए फ्लाइटें भी अधिक हैं। सप्ताह में चार दिन 4 और 3 दिन तीन फ्लाइट अप डाउन करती हैं।एके द्विवेदी, एयरपोर्ट डायरेक्टरएक नवंबर से फिर होगी हवाई किराए में बढ़ोतरीदशहरा के समय दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू और हैदराबाद का हवाई किराया नार्मल से दोगुना मंहगा हो गया था। दशहरा के बाद अब हवाई किराये में थोड़ी कमी आई है। इसमे अलग-अलग एयरलाइंस के हवाई किराए में अंतर देखने को मिल रहा है। शिव मिश्रा, टूर प्लानर फेस्टिव सीजन शुरू हो चुका है। दिवाली और छठ में सबसे अधिक दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरू से पैसेंजर्स गोरखपुर अपने घर आते हैं। दिवाली से पहले पैसेंजर्स की संख्या बढऩे के कारण एक नवंबर से हवाई किराये में फिर दोगुनी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। अहमद माज, ट्रैवेल एजेंसी ऑनर

Posted By: Inextlive