GORAKHPUR : डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी के फाइन आट्र्स एंड म्यूजिक डिपार्टमेंट के पूर्व हेड प्रो. मनोज कुमार सिंह ने गोरखपुराइट्स को अपना आखिरी सलाम पेश किया. 'गोरखपुर तुझे प्रणाम' नाम से यूनिवर्सिटी के अमृत कला विथिका में लगने वाली एग्जिबिशन प्रो. मनोज की सिटी में आखिरी एग्जिबिशन होगी. गोरखपुर को समर्पित एग्जिबिशन में अपने हुनर के कुछ चुनिंदा कलेक्शंस का पैकेज तैयार किया है जिसे उन्होंने हाल ही में बनाया है. 15 दिनों के अंदर तैयार की गई इस पेंटिंग में प्रो. मनोज की 25 कलाकारियां देखने को मिलेंगी.


काफी की है रिसर्चगोरखपुर को ट्रिब्यूट देने के लिए प्रो। मनोज सिंह ने अपनी आट्र्स में डिफरेंट थीम को संजोया है। इसमें 'फूले कमल सोह सर कैसा, निर्गुण ब्रह्म सगुण भये जैसा', 'बुढिय़ा माई का अवतरण, पुनि तुम राम-राम दिन राती', 'सादर जपहुं अनंग अराती, अप्प दीपोभव इंडिया वेकअप', गोल्डन स्काई, बसंत, स्पिरिचुअल रेनासॉ, जर्नी ऑफ द सोल' के साथ कई ऐसे आट्र्स हैं, जिसमें उन्होंने कलर का दिल खोल इस्तेमाल किया है। प्रो। मनोज ने बताया कि एक्रेलिक और ऑयल पेंट से बनी यह सभी आट्र्स अपनी अलग छाप छोडऩे के लिए काफी हैं।

Posted By: Inextlive