Gorakhpur : दवा कंपनी का मैनेजर और प्रतिनिधि चोर निकले. उनके खिलाफ अन्य दवा कंपनी के प्रतिनिधि ने कैंट थाने में शिकायत भी दर्ज कराई. दोनों के पास से चोरी के बैग भी पुलिस ने बरामद किए है. खास बात यह है कि दोनों कैश नहींएमआर के बैग्स चुराते थे और बैग में रखे बिल को कैश कराते थे. ऐसे ही एक मामले में दोनों बिल कैश कराते समय ही पुलिस के हत्थे चढ़ गए.


बाइक से गायब हुआ था बैग खोराबार के सूबाबाजार निवासी अश्वनी राव एक दवा कंपनी में सेल्समैन है। बुधवार मार्निंग वह दो बैग में दवाई लेकर भलोटिया मार्केट गये थे। वापस लौटे तो बाइक में रखे बैग गायब थे। काफी तलाश के बाद भी बैग का पता नहीं चला। इस बीच लगभग डेढ़ घंटे बाद सूबा बाजार स्थित क्लीनिक से डॉ। विजय गुप्ता का कॉल आया और बिल कैश कराने के संदर्भ में पूछा। डॉक्टर ने बताया कि दो लोग उसकी कंपनी से आए है और कैश डिमांड कर रहे हैं। अश्वनी ने डॉक्टर से उन्हें रोकने को कहा। मैनेजर और एम.आर निकले चोर  
अश्वनी साथियों के साथ पहुंचा तो वह वहां एक अन्य कंपनी के दो युवक पहले से मौजूद थे। जिसमें एक दवा कंपनी एजेंसी का मैनेजर जुबली सिनेमा निवासी दिनेश कुमार यादव और दूसरा एम.आर मो। शमीम थे। उनके पास से दोनों बैग भी मिल गए। दोनों ने बताया कि बैग में रखे डॉक्टर के बिल को कैश कराने के लिए वह डॉक्टर की क्लीनिक में गए थे। अश्वनी और उनके एम.आर साथियों ने दोनों को पकड़ लिया और कैंट पुलिस के हवाले कर दिया। उनके खिलाफ चोरी के मामले में तहरीर दी है। पुलिस मामले की इनवेस्टिगेशन कर रही हैं।

Posted By: Inextlive