Gorakhpur : एक यूनिट ब्लड सिर्फ एक नहीं बल्कि चार जान को बचाता है. एक यूनिट ब्लड में प्लेटलेट्स के अलावा अदर पार्टिकिल्स का भी यूज होता है जिससे कि एक यूनिट से चार लोगों की जान बचाई जा सकती है. वेंस्डे को महाराणा प्रताप पीजी कॉलेज जंगल धूसड़ में ऑर्गेनाइज ब्लड डोनेशन कैंप में स्टूडेंट्स का उत्साह इस बात को बयां कर रहा था कि हम भी चार जान को बचाएंगे. इस दौरान न सिर्फ स्टूडेंट्स में बल्कि टीचर्स में काफी उत्साह देखने को मिला और उन्हें नेक्स्ट डे भी ब्लड डोनेशन कैंप लगाने की बात कही.


54 यूनिट ब्लड हुआ कलेक्टएमपीपीजी कॉलेज जंगल धूसड़ में वेंस्डे को ऑर्गेनाइज ब्लड डोनेशन कैंप में 54 यूनिट ब्लड कलेक्ट किया गया। गुरू श्रीगोरक्षनाथ चिकित्सालय की ब्लड कलेक्शन टीम की देख-रेख में ऑर्गेनाइज इस कैंप में 54 लोगों ने ब्लड डोनेट किया। इसमें 45 स्टूडेंट्स और 9 टीचर्स शामिल हैं। वहीं ब्लड डोनेशन के लिए मौके पर पहुंचे कैंडिडेट्स की तादाद काफी ज्यादा होने की वजह से स्टूडेंट्स ने प्रिंसिपल डॉ। प्रदीप राव से नेक्स्ट वीक दोबारा इस कैंप को ऑर्गेनाइज करने का आग्रह किया। ब्लड डोनेट करने वालों में मुख्य रूप से प्रिंसिपल डॉ। प्रदीप राव, डॉ। अविनाश प्रताप सिंह, डॉ। पुरूषोत्तम पांडेय, डॉ। शुभ्रांशु शेखर सिंह, डॉ। शशिकांत सिंह, डॉ। नंदन शर्मा, सुबोध मिश्र, संजय शर्मा, डॉ। सुभाष गुप्ता, जावेद अख्तर आदि मौजूद थे।

Posted By: Inextlive