गोरखपुर पुलिस को अपना रवैया पब्लिक के लिए अच्छा करना ही होगा. क्योंकि अब उनकी थानेदारी पब्लिक के वोट पर ही टिकी है. एडीजी ने अब तो क्लियर भी कर दिया है कि पब्लिक अप्रूवल रेटिंग कम होने पर थानेदारों पर गाज गिरनी तय है. अगस्त माह का फीडबैक जानने के लिए 11 से 17 सितंबर तक पब्लिक पोल कराया गया. मंगलवार को गोरखपुर के 28 थानों का ट्वीटर पोल जारी हो गया. जिसमें 18 थानों को पब्लिक ने खराब ऑप्शन पर वोट देकर फिसड्डी साबित कर दिया. वहीं जुलाई माह में फस्र्ट रैंक पर रहने वाले कैंट थाने की लोकप्रियता का ग्राफ एक बार फिर तेजी से बढ़ा है.


गोरखपुर (अनुराग पांडेय).ट्वीटर पर पोल करने के लिए पब्लिक को चार ऑप्शन अति उत्तम, उत्तम, साधारण और खराब में से एक पर वोट करना होता है। अगस्त माह में 18 थानें के लिए सबसे अधिक पब्लिक ने लास्ट ऑप्शन को चुुना है। ट्वीटर पर पोल के बाद अब देखना है कि एसएसपी इन 18 थानों पर क्या कार्रवाई करते हैं।बना नया नियम - ए- जिन थानों की रैकिंग टॉप 5 में हो उनके थाना प्रभारी को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।बी- जिन थानों की रैकिंग बाटम 5 होगी उनके थाना प्रभारी को रेटिंग्स बढ़ाने के लिए एडवाइजरी जारी की जाएगी।सी- भविष्य में प्रत्येक माह के इंस्पेक्शन में यदि कोई थाना ओवर ऑल रैकिंग में लगातार दूसरे माह भी बाटम 5 में आएगा तो ऐसे थाना प्रभारी को चेतावनी दी जाएगी।


डी- यदि चेतावनी के बाद भी किसी थाना प्रभारी की जनपदीय ओवरऑल रैकिंग लगातार तीसरे माह भी बाटम में आए तो ऐसे सभी थाना प्रभारियों को हटाया जाएगा। इनकी खराब मिली परफार्मेंस थाना अतिउत्तम खराब

गीडा 35 43रामगढ़ताल 30 52ऊरूवा बाजार 29 55सिकरीगंज 41 45सहजनवां 40 44राजघाट 33 52पीपीगंज 24 58पिपराइच 28 55

महिला थाना 28 52कोतवाली 29 51झंगहा 25 57गुलरिहा 26 59 गोरखनाथ 27 55गोला 26 55गगहा 21 65चिलुआताल 25 57
चौरीचौरा 23 60बड़हलगंज 25 55इन दस थानों की बढ़ी लोकप्रियताकैंट थानाअतिउत्तम 79 परसेंटखराब 12तिवारीपुर थानाअतिउत्तम 49 परसेंटखराब 41शाहपुर थानाअतिउत्तम 64 परसेंटखराब 26खोराबार थानाअतिउत्तम 64 परसेंटखराब 29खजनी थाना अतिउत्तम 60 परसेंटखराब 31हरपुरबुदहट थानाअतिउत्तम 61 परसेंटखराब 30कैंपियरगंज थानाअतिउत्तम 60 परसेंटखराब 30बेलघाट थानाअतिउत्तम 67 परसेंटखराब 26बेलीपार थानाअतिउत्तम 45 परसेंटखराब 43बांसगांव थानाअतिउत्तम 60 परसेंटखराब 30
पब्लिक पोल केवल फार्मेल्टी के लिए नहीं कराया जा रहा है। अभी तक तो ये ट्रायल में चला अब खराब रैंक लान वाले थाने को वार्निंग दी जाएगी। इसके बाद भी सुधार नहीं आएगा तो आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।डॉ। गौरव ग्रोवर, एसएसपी

Posted By: Inextlive