सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन सीबीएसई स्कूलों में प्रैक्टिकल डेढ़ माह में खत्म करने होंगे. इस बात की जानकारी सीबीएसई ने सर्कुलर जारी कर दी है. एक जनवरी 2023 से 10वीं और 12वीं के प्रैक्टिकल एग्जाम इंटर्नल असेसमेंट प्रोजेक्ट असेसमेंट स्टार्ट होंगे. जिसे 15 फरवरी तक हाल में समाप्त करना होगा.


गोरखपुर (ब्यूरो)।इसके साथ ही बोर्ड ने थ्योरी और प्रैक्टिकल के मैक्सिमम नंबर भी तय कर दिए हैं। जिसके बारे में गोरखपुर के 123 स्कूलों को बोर्ड द्वारा लेटर भी भेजकर जानकारी भी दे दी गई है। सर्कुलर के अनुसार 115 सब्जेक्ट, भाषा के प्रैक्टिकल और थ्योरी के माक्र्स बोर्ड ने निर्धारित किए हैं। थ्योरी और प्रैक्टिकल के तय किए नंबरबोर्ड ने सब्जेक्ट कोड, थ्योरी एग्जाम, प्रैक्टिकल एग्जाम, प्रोजेक्ट असेसमेंट, इंटर्नल असेसमेंट के मैक्सिमम माक्र्स तय कर दिया है। बोर्ड के अनुसार अलग-अलग सब्जेक्ट में 20, 30 और 40 नंबर के प्रैक्टिकल होंगे। वहीं अलग-अलग सब्जेक्ट में 60, 70 और 80 नंबर थ्योरी पर मिलेंगे। प्रिंसिपल की मानें तो इस बार भी पहले की तरह ही प्रैक्टिकल होंगे। उनके नंबरों में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है। प्रैक्टिकल छूटने पर नहीं मिलेगा मौका


बोर्ड ने स्कूल और स्टूडेंट्स को ये क्लियर कर दिया है कि सभी स्टूडेंट प्रैक्टिकल के तय शेडयूल में ही एग्जाम देंगे। एक बार प्रैक्टिकल एग्जाम छूट जाने पर बोर्ड फिर दूसरा चांस नहीं देगा। ये चेतावनी बोर्ड ने प्रैक्टिकल से पहले स्टूडेंट को दी है। 15 फरवरी से बोर्ड एग्जाम प्रस्तावित

सीबीएसई ने 10वीं 12वीं के बोर्ड एग्जाम स्टार्ट करने के लिए 15 फरवरी डेट पहले ही प्रस्तावित कर दी थी, लेकिन अभी तक बोर्ड एग्जाम का टाइम टेबल जारी नहीं होने से स्टूडेंट्स सस्पेंस में हैं। वहीं सीआईएससीई ने 10वीं और 12वीं बोर्ड एग्जाम की डेट और टाइम टेबल जारी कर देने के बाद सीबीएसई बोर्ड से पढऩे वाले स्टूडेंट्स की बेचैनी और बढ़ गई है। एग्जाम से पहले जांच लें-- स्टूडेंट और पेरेंट्स को ये बात ध्यान देना होगा कि उनके बच्चों ने जो भी सब्जेक्ट लिया है और किस कैटेगरी में है वो सही है कि नहीं।- स्टूडेंट प्रैक्टिकल एग्जाम में तय शेड्यूल पर शामिल होकर परीक्षा देंगे। बोर्ड ने क्लियर कर दिया है कि वो दोबारा एग्जाम नहीं कराएगा। - बच्चे कौन सा सिलेबस और सब्जेक्ट लिए हैं इसके बात का भी पेरेंट्स को ध्यान देना होगा। - कहीं कोई प्रॉब्लम होने पर स्कूल से संपर्क करें।सीबीएसई स्कूल- 12312वीं का एग्जाम देंगे स्टूडेंट- 1000010वीं का एग्जाम देंगे स्टूडेंट- 15000

बोर्ड ने 8 दिसंबर को सर्कुलर जारी कर ये बता दिया था कि एक जनवरी से प्रैक्टिकल स्टार्ट कराना है। इसके बाद स्कूल असमंजस में थे कि उन्हें कब तक प्रैक्टिकल कंप्लीट कराना है। स्कूलों का ससपेंस दूर करते हुए बोर्ड ने दूसरा सर्कुलर जारी कर ये बताया कि हर हाल में 1 जनवरी से प्रैक्टिकल शुरू हो जाएंगे, जिसे 15 फरवरी तक समाप्त कर लेना है।अजय शाही, अध्यक्ष, स्कूल एसोसिएशन गोरखपुर

Posted By: Inextlive