एडीजी अखिल कुमार द्वारा चलाया गया ऑपरेशन त्रिनेत्र अभियान अब रंग लाने लगा है. गोरखपुर को सुरक्षित करने के लिए सभी चौराहों और गलियों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं. गोरखपुर के 71 चौराहे सीसीटीवी कैमरे से लैस हो चुके हैं. वहीं ऑपरेशन त्रिनेत्र अभियान अब और बड़ा रूप लेने जा रहा है. चौक- चौराहों को कैमरे की जद में लाने के बाद अब घर-घर कैमरे लगवाने का भी अभियान चलाया जाएगा. जिससे हर चौक-चौराहे के साथ हर गली और घर तीसरी आंख की निगरानी में सुरक्षित रहे.


गोरखपुर (ब्यूरो).शहर के 71 चौराहों की निगरानी तीसरी आंख कर रही है। इसी तरह सिटी के चिन्हित 67 और चौराहे भी बहुत जल्द कैमरे की जद में होंगे। इन चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम शुरू हो चुका है। गोरखपुर शहर की पब्लिक सुरक्षित रहे। कहीं भी कोई भी गलत सोचने से पहले ये सोचे कि वो बचकर निकल नहीं पाएगा क्योंकि तीसरी आंख उसके कारनामे को देख रही है। कैमरे से बचकर दिखाने वाले को मिलेगा इनाम


शहर का हर एरिया कैमरे से लैस हो इसके लिए चौराहे और गलियां चिन्हित की गई हैं। जिससे कोई भी अपराध करने वाला चौराहे पर लगे कैमरे से बचने के लिए गलियों का इस्तेमाल करे तो भी वो तीसरी आंख में कैद हो जाए। यही नहीं शहर कैमरे से लैस होने के बाद एक प्रतिस्पर्धा भी कराई जाएगी। इसमें कोई भी बाइक लेकर अगर शहर घूमते हुए बाहर निकलता है और वो कहीं भी कैमरे में नहीं आता है। ऐसा करने वाले का इनाम भी दिया जाएगा। ऐश्प्रा समूह ने 6 चौराहों पर लगवाया कैमरा- वीर बहादुर सिंह चौराहा निकट एसएसपी आवास- ऐश्प्रा तिराहा निकट प्रधान डाकघर- महाराणा प्रताप तिराहा निकट रेलवे स्टेशन- रेलवे रोडवेज तिराहा- गांधी गली- पांडेयहाता तिराहा

गीता वस्त्रालय ने 5 चौराहों पर लगवाया कैमरा-लालडिग्गी चौराहा- बरफखाना तिराहा- किराना मंडी - पाण्डेय हाता- प्रेमचंद पार्कलाखों लोगों पर कैमरे की नजरऐश्प्रा समूह ने 6 चौराहे गोद लिए हैं। इन चौराहों की बात करें तो यहां से 3 लाख से अधिक लोग इन चौराहों से डेली गुजरते हैं। इस तरह से लाखों की आबादी को सुरक्षित करने में कैमरे अहम रोल निभा रहे हैं। इसी तरह गीता वस्त्रालय द्वारा 5 चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं। यहां भी करीब ढाई लाख से अधिक लोग गुजरते हैं, जो अब सीसीटीवी कैमरे के निगरानी में आएंगे-जाएंगे। ऑपरेशन त्रिनेत्र अभियान से तेजी से लोग जुड़ रहे हैं। शहर के सभी चौराहे बहुत जल्द सीसीटीवी की निगरानी में होंगे। इसके बाद हर घर सीसीटीवी कैमरा लगवाने का अभियान चलाया जाएगा।अखिल कुमार, एडीजी

Posted By: Inextlive