GORAKHPUR : बैंड बाजे का शोर विशेज का दौर अनलिमिटेड मस्ती और धमाल. यह नजारा था सिटी के मदन मोहन मालवीय यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी कैंपस का. जहां प्रिंसिपल प्रो. जेपी सैनी के साथ टीचर्स और स्टूडेंट्स सभी एक साथ एक जगह इकट्ठा होकर सेलिब्रेशन में मस्त थे. उनकी इस खुशी में एल्युमिनस ने शामिल होकर चार चांद लगा दिए जिससे जश्न का मजा और भी बढ़ गया. यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी की हिस्ट्री में अब 1 दिसंबर फाउंडर्स डे के तौर पर सेलिब्रेट किया जाएगा.


मार्निंग से ही जुटने लगे मालवियंसयूं तो एमएमएमयूटी बनने पर विशेज का दौर सैटर्डे से ही स्टार्ट हो गया था, लेकिन संडे को ग्रैंड सेलिब्रेशन में फस्र्ट डे एट यूनिवर्सिटी भला कौन मिस करना चाहेगा। इसलिए 1 दिसंबर की मार्निंग से ही यूनिवर्सिटी में सिटी में रहने वाले एल्युमिनस का जमावड़ा शुरू हो गया। वहीं 10 बजते ही प्रिंसिपल और टीचर्स भी साथ इकट्ठा हो गए। फिर स्टार्ट हो गया विशेज और सेलिब्रेशन का दौर। आउट फ्रॉम ओल्ड एंड इन विद 'गोल्डन जुबिली गेट'


यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी में फस्र्ट डे सभी ने कदम कुछ अनोखे अंदाज में रखा। कॉलेज के अंदर इकट्ठा हुए सभी प्रिंसिपल, एल्युमिनस, टीचर्स और स्टूडेंट्स कॉलेज के ओल्ड गेट से बाहर निकले, इसके बाद बैंड बाजे के साथ धमा-चौकड़ी मचाते हुए उन्होंने गोल्डन जुबिली गेट से यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी में एंट्री की। इसके बाद शुरू हुआ सेलिब्रेशन, जिसमें आतिशबाजी कर उन्होंने खूब एंज्वॉय किया।

खूब लगे ठुमके

इंजीनियरिंग कॉलेज से इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी का सफर यूं तो काफी बड़ा होता, लेकिन प्रिंसिपल प्रो। जेपी सैनी के एक्टिव कॉन्ट्रिब्यूशन से इसे यह मुकाम काफी जल्दी हासिल हो गया। अब बड़ी उपलब्धि है तो सेलिब्रेशन तो बनता है। यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी के फस्र्ट डे स्टूडेंट्स ने बैंड की धुन पर खूब ठुमके लगाए, इसमें टीचर्स और प्रिंसिपल भी उनका साथ देने में जरा भी पीछे नहीं रहे। यूनिवर्सिटी में बैंड और आतिशबाजी के बीच मालविंयस ने जी खोलकर ठुमके लगाए।स्टूडेंट्स की खुशी का ठिकाना नहींयूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी के एग्जिस्टेंस में आ जाने से स्टूडेंट्स काफी खुश दिखे। उनके चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी। सेलिब्रेशन का दौर स्टार्ट होते ही उन्होंने न सिर्फ सीनियर्स को विशेज दीं, बल्कि डांस, मस्ती और धमाल के साथ पूरे एंज्वॉयमेंट में रम गए। कैंपस हो या फिर हॉस्टल, रोड हो या प्ले ग्राउंड, उन्होंने हर जगह पहुंचकर अपनी इस खुशी का इजहार किया।मगर रह गया थोड़ा मलालयूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी के स्टूडेंट्स के चेहरों पर काफी खुशी थी, लेकिन उनके दिल में थोड़ा गम और मलाल भी था। वह इसका कि भले ही यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी उनके रहने के दौरान एग्जिस्टेंस में आई हो, लेकिन उनको यहां की डिग्री नहीं मिल सकेगी। वैसे इस बात का फैसला तो यूनिवर्सिटी में फॉर्म होने वाली कमेटीज ही करेंगी, लेकिन फिलहाल जो मौजूदा हालात हैं, उससे उनको थोड़ा सा गम जरूर है।

Posted By: Inextlive