गोरखपुराइट्स के लिए राहत भरी खबर है. कोरोना के केसेज में कमी आने के बाद से ही कोरोना जांच के टारगेट को कम कर दिया गया है. कोरोना की पहले जहां जांच 9 हजार पार कर गई थीं. वहीं अब यह जांच महज 5 हजार से नीचे पहुंच गई है. प्रतिदिन होने वाले एंटीजन और आरटीपीसीआर जांच में पॉजिटिविटी रेट 2.37 परसेंट भी कम हो गया है. हेल्थ डिपार्टमेंट से मिली जानकारी के मुताबिक दस दिन में 45735 कोविड जांच में 1496 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.


गोरखपुर ब्यूरो। कोरोना के केसेज बेदम होते जा रहे हैैं। ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर हेल्थ डिपार्टमेंट भी अब रिलैक्स मोड में नजर आ रहा है। हेल्थ डिपार्टमेंट पूरी तरह से सुरक्षा कवच यानी वैक्सीनेशन पर जोर दे रहा है। सीएमओ डॉ। आशुतोष कुमार दुबे ने बताया कि वैक्सीनेशन की देन है कि कोरोना से कैजुअल्टी नहीं हुई है। माइल्ड कोविड की वजह से ही केसेज भले ही बढ़े हैैं, लेकिन होम आइसोलेशन में रहते हुए लोग स्वस्थ भी हो गए हैैं। तीन से पांच दिन में लोग स्वस्थ हुए हैैं। हालांकि पहले की तुलना में हमारे पॉजिटिव केसेज भी काफी हद तक कम हो चुके हैैं। 10 जनवरी से 25 जनवरी तक था पीक


डॉ। दुबे ने बताया कि 10 जनवरी से 25 जनवरी तक कोरोना के केसेज तेजी के साथ बढ़े थे, लेकिन 25 जनवरी के बाद से एक्टिव केसेज में काफी कमी आई है। यही वजह है कि कोरोना की जांच पांच हजार के नीचे पहुंच गई है। एक्टिव केसेज दिन प्रतिदिन कम होते हैैं जा रहे हैैं। संभावना है कि फरवरी अंत तक केसेज कम हो जाएंगे। रहना होगा एलर्ट

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ। एएन प्रसाद ने बताया कि कोरोना के केसेज भले ही कम हो गए हैैं, लेकिन इससे हमें अलर्ट रहना होगा, कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। अगर कहीं से भी हम लापरवाही करते हैैं तो कोरोना की चपेट में आ सकते हैैं।डेट - कोविड जांच - केस 25 जनवरी - 6481 - 26726 जनवरी - 1422 - 23827 जनवरी - 5536 - 14728 जनवरी - 5139 - 19129 जनवरी - 5367 - 18130 जनवरी - 1372 - 10631 जनवरी - 4863 - 721 फरवरी - 5373 - 1162 फरवरी - 5263 - 753 फरवरी - 4919 - 103 कुल - 45,735 - 1496वर्जनकोरोना के केसेज कम हुए है, इसलिए जांच भी कम कर दी गई हैं। कोरोना जांच के लिए 5 हजार से कम की जांचें की जा रही है। जैसे-जैसे केसेज कम होंगे। जांच भी कम होंगे। लेकिन तीन हजार तक जांच जारी रखेंगे। डॉ। आशुतोष कुमार दुबे, सीएमओ

Posted By: Inextlive