Gorakhpur : त्रह्रक्र्र्य॥क्कक्र १ ्रह्वद्द : सिटी के छोरे स्पोर्ट्स की हर फील्ड में सिटी का नाम ऊंचा करते रहे हैं. एक बार फिर सिटी के छोरों ने कमाल कर दिखाया है. उन्होंने अपनी परफार्मेंस के आधार पर इंडियन स्पोर्ट्स अथॉरिटी साई के हॉस्टल और स्पोर्ट्स कॉलेज के लिए क्वालीफाई कर लिया है. ये सभी खिलाड़ी अंडर-17 हैं. अब हॉस्टल में इनके टैलेंट को इंटरनेशनल लेवल के कोच निखारेंगे. ये सभी प्लेयर्स जनता इंटर कॉलेज चरगावां में कोच संजय चौहान की देखरेख में प्रैक्टिस कर रहे थे.


10 प्लेयर्स का हुआ सेलेक्शनस्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के देश भर में कई हॉस्टल हैं। सेलेक्ट हुए सभी 10 प्लेयर्स अलग-अलग हॉस्टल में खेल की बारीकियां सीखेंगे। कोच संजय चौहान ने बताया कि किशन कुमार चौहान का क्रिकेट के लिए सेलेक्शन हुआ है। इसे मेरठ हॉस्टल एलॉट किया गया है। इसी तरह वॉलीबॉल में ज्योति को लखनऊ हॉस्टल, हॉकी में मंजीत को लखनऊ हॉस्टल, हॉकी में मोहम्मद शाहरुख को रामपुर हॉस्टल, फुटबाल में नूरूद्दीन को बनारस हॉस्टल और फुटबाल में ही आकाश पासवान, कार्तिक सिंह, जावेद, सरफराज आलम और आशीष चौहान को लखनऊ कॉलेज में हॉस्टल एलाट किया गया है।पिछली बार हुए थे चार सेलेक्शन
रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम के हैैंडबाल कोच नफीस अहमद ने बताया कि पिछली बार कैंप में स्टेडियम के चार खिलाड़ियों ने साई के हॉस्टल के लिए टेस्ट दिया था। जिसमें चारों खिलाड़ी का सेलेक्शन हो गया था। इसमें सिटी के धर्मेंद्र कुमार सिंह, सूर्य प्रकाश पाल तथा पन्ने लाल मौर्य को साई के मध्य प्रदेश स्थित धार हॉस्टल में एडमिशन मिला था तो एकता चौहान को लखनऊ के अमौसी साई सेंटर में। नफीस ने बताया कि यह पहला मौका था जब स्टेडियम में प्रैक्टिस कर खिलाड़ियों नेसाई हॉस्टल के लिए क्वालीफाई किया था। उन्होंने बताया कि साई के हॉस्टल में रहकर ट्रेनिंग करने से नेशनल तथा इंटरनेशनल चैंपियनशिप का सफर आसान हो जाता है।

Posted By: Inextlive