Gorakhpur : अब पुलिस की निगाह बाज की तरह होगी. सूचना पर पुलिस का स्पेशल दस्ता हॉक मिनटों में घटना स्थल पर पहुंचेगा. यहीं नहीं हॉक की ड्यूटी उन प्वाइंट पर होगी जहां वारदात की सबसे ज्यादा आशंका रहती है. सबसे खास बात हॉक टीम थाने से नहीं बल्कि कंट्रोल रूम से ऑपरेट होगी.


ईव टीजिंग और स्नेचिंग पर होगा कंट्रोलसिटी में बढ़ती चेन स्नेचिंग और ईव टीजिंग की घटनाओं पर अंकुश के लिए पुलिस डिपार्टमेंट ने एक स्पेशल टीम हॉक तैयार की है, जो सिटी में अपाचे की तरह काम करेगी। इसकी वर्र्किंग अपाचे से अलग होगी। हॉक थाने से नहीं बल्कि कंट्रोल रूम से ऑपरेट होगी। 100 नंबर पर शिकायत मिलने पर संबंधित एरिया में तैनात हॉक की टीम मौके पर पहुंचेगी। इससे थाने का वर्कलोड कम होगा और विक्टिम को तत्काल राहत भी मिलेगी। संडे को हॉक टीम का एसएसपी प्रदीप यादव ने कंट्रोल रूम से हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। हॉक के संचालक सिस्टम की जिम्मेदारी एसपी सिटी और रेडियो अफसर को सौंपी गई है।

Posted By: Inextlive