सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार की सुबह गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन के दौरान एक हजार से अधिक लोगों की समस्याएं सुनी और कार्रवाई के निर्देश दिए. हिंदू सेवाश्रम यात्री निवास और मंदिर में लगे पंडाल में करीब एक हजार से अधिक फरियादी अपनी फरियाद लेकर पहुंचे थे. सीएम ने हिंदू सेवाश्रम और यात्री निवास में मौजूद फरियादियों की खुद एक-एक कर समस्याएं सुनी और उन्हें मदद का भरोसा दिलाया. साथ ही अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए.


गोरखपुर (ब्यूरो).अपने दौरे के दूसरे दिन बुधवार को भी सीएम के सामने जो शिकायतें आई, उनमें अधिकांश पुलिस और जमीनी विवाद से जुड़ी रही। कुछ लोगों ने सीएम से आर्थिक मदद और आगे की पढ़ाई के साथ ही इलाज में मदद के लिए भी गुहार लगाई। इस दौरान एक महिला ने अपनी भैंस बार-बार खोल ले जाने की भी शिकायत की तो किसी ने बताया कि बेटे की हत्या के 10 महीने बाद भी पुलिस ने केस नहीं दर्ज किया।सीएम ने बच्चों को खिलाई चॉकलेट


हिंदू सेवाआश्रम और यात्री निवास में लोगों की समस्या सुनने के बाद जब सीएम योगी बाहर आए तो सामने पांडाल में बैठे सैकड़ों लोगों की शिकायतों को सुनने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। एक बार फिर जनता दर्शन में पहुंची एक हजार से अधिक भीड़ देख सीएम ने अपनी नाराजगी व्यक्त की। इस बीच जनता दर्शन में परिजनों के साथ आए बच्चों को देख सीएम खुद को रोक नहीं सके। बच्चों को प्यार करने के साथ ही उन्हें चाकलेट दिया और फिर महिलाओं की समस्या सुनी।सीएम ने की गोसेवा

इसके पहले बुधवार की सुबह मठ से बाहर आए सीएम योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले शिवावतारी गुरु गोरखनाथ का दर्शन पूजन किया। उसके बाद अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की समाधि पर माथा टेक आशीर्वाद लिया। मंदिर परिसर का भ्रमण करते हुए गोशाला पहुंच, वहां गोसेवा की। उसके बाद संत निवास के पास श्वान कालू और गुल्लू को दुलार किया।

Posted By: Inextlive