गोरखपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी जीडीए की ओर से पीएम आवास योजना पीएमएवाई शहरी के तहत मानबेला में निर्मित आवासों के आवंटी छठ पर्व के बाद अपने आवास में प्रवेश कर सकेंगे. आवासों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. सीएम योगी आदित्यनाथ इस योजना का लोकार्पण करते हुए लाभार्थियों को आवास की चाभी सौंपेंगे.


गोरखपुर (ब्यूरो)। बता दे, जीडीए की ओर से मानबेला में 1488 आवासों का निर्माण किया गया है। इन आवासों का आवंटन करीब डेढ़ साल पहले लॉटरी के माध्यम से किया गया था। शुरू में 1242 लोगों को आवास आवंटित हुए थे। सामान्य श्रेणी के सभी आवासों का आवंटन हो चुका था। विभिन्न प्रकार के आरक्षित श्रेणी के आवासों का आवंटन नहीं हो सका था। उसके बाद भी समय-समय पर आवासों का आवंटन किया गया। निर्माण कार्य पूरा होने के बाद आवासों में बिजली कनेक्शन, सड़क, पानी, ड्रेनेज आदि के काम विभिन्न विभागों की ओर से कराए गए। बिजली से जुड़े सभी कार्य पूरे हो चुके हैं। दीपावली तक ही आवासों का लोकार्पण होना था लेकिन एक ब्लॉक के कुछ आवासों के भीतर का काम शेष रहने के कारण करीब 10 दिन का समय और दे दिया गया। जीडीए अफसरों का कहना है कि छठ पूजा तक काम पूरा कर लिया जाएगा। सीएम ने इस योजना के लोकार्पण के लिए सहमति दे दी है। छठ बाद कार्यक्रम तय होते ही लोकार्पण कर दिया जाएगा। आवास में जाने के बाद भी रजिस्ट्री करा सकेंगे आवंटी
इस योजना के तहत 2.50 लाख रुपए सरकार की ओर से वहन किए गए हैं। दो लाख रुपए आवंटी की तरफ से दिए गए हैं। आवास आवंटन के समय 50 हजार रुपए जमा किए गए तथा शेष डेढ़ लाख रुपए तीन-तीन महीने की छह किस्तों में जमा कराया गया। ये किस्तें ब्याजमुक्त थीं। इस योजना के तहत आवंटित आवासों की रजिस्ट्री भी केवल 500 रुपए के स्टैंप पर कराई जा सकती है। कुछ आवंटियों ने रजिस्ट्री कराई भी है। आवास पर कब्जा मिलने के बाद भी रजिस्ट्री कराई जा सकेगी। प्रधानमंत्री आवास योजना का काम लगभग पूरा हो चुका है। छठ पर्व के बाद इस योजना का लोकार्पण सीएम की तरफ से किया जाएगा। लोकार्पण के साथ ही आवंटियों को आवास पर कब्जा भी मिल जाएगा। - प्रेम रंजन सिंह, वीसी, जीडीए

Posted By: Inextlive