GORAKHPUR : फॉरेन टूर पर ठंड ने ब्रेक लगा दिया है. लुढ़कता पारा लोगों का दुश्मन बना है तो सालों से सजाए सपने टूट रहे हैं. फॉरेन में इस साल मौसम के कहर से गोरखपुराइट्स का दिल भी डर से धक-धक कर रहा है. नतीजा कुछ लोगों ने फॉरेन का टूर कैंसिल करा दिया तो कुछ ने अपना प्लान यूरोप से चेंज कर अन्य कंट्री में घूमने के लिए डाइवर्ट कर लिया. हर साल जहां सिटी से इस सीजन में एक हजार से अधिक लोग फॉरेन टूर पर जाते थे वहीं इस साल यह संया 600 के पार भी नहीं गई.


कहीं टेंप्रेचर 52 तो कहीं -52 डिग्री सेल्सियस मौसम का मिजाज इस बार बिल्कुल बदला-बदला नजर आया। उन कंट्रीज में ठंडी पड़ी, जहां लोगों को इंतजार रहता था। इस साल दुबई में काफी अधिक ठंड है, जबकि अन्य सालों में सीजन नॉर्मल रहने से टूरिस्ट अधिक जाते थे। अमेरिका में जहां टेंप्रेचर -52 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया तो आस्ट्रेलिया में पारा 52 डिग्री सेल्सियस के आसपास चल रहा है। यूरोप में इस बार अन्य सालों की अपेक्षा काफी अधिक ठंड पड़ रही है, जिससे लाइट लगातार कैंसिल हो रही है। एक सप्ताह में यूएसए में 1800 से अधिक लाइट कैंसिल हुई है।इस साल यूरोप में मस्ती नहीं सजा है


टूर एंड ट्रेवल का बिजनेस कर रहे अहमद माज ने बताया कि यूरोप में ठंड अधिक पड़ रही है। इससे वहां टूरिस्ट मस्ती नहीं कर पाएंगे। साथ ही टेंप्रेचर कम और फॉग अधिक होने से लाइट कैंसिल होने के साथ कई प्रॉब्लम है। इससे गोरखपुराइट्स यूरोप का टूर कैंसिल कर रहे हैं। सिटी के 10 परसेंट लोगों ने टूर प्लान कैंसिल करा दिया है, जबकि 25 परसेंट ने अपना प्लान दूसरे कंट्री के लिए डाइवर्ट कराया है। फिर भी अन्य साल की अपेक्षा इस बार 40 परसेंट टूरिस्ट कम हुए हैं। फॉग का अटैक, फ्लाइट कैंसिल

कंट्री          - लाइट (कैंसिल)शिकागो        - 70 (3 दिन में)न्यूयार्क        - 17 (1 दिन में)टोरंटो          - 89 (3 दिन में)इस सीजन में यहां का टूर करते हैं गोरखपुराइट्स-दुबई-सिंगापुर-टर्की-इंडोनेशिया-लंदन-नीदरलैंड-उजबेकिस्तान-रसिया-आस्ट्रेलिया-अमेरिका-नेपालइस ठंड को एन्ज्वॉय करने के लिए स्विटजरलैैंड जाने का प्लान बनाया था। क्योंकि वहां मौसम काफी सुहावना रहता है। मगर इस साल ठंड ने सारे रिकार्ड तोड़ दिए है। लाइट भी लगातार कैंसिल हो रही है। ऐसे में प्रोग्राम का प्लान कैंसिल करना पड़ा। अब नेक्स्ट इयर फॉरेन टूर करूंगा। डॉ। अनुराग श्रीवास्तवपिछले दो साल से इस सीजन में फॉरेन टूर कर रहा था। टर्की और दुबई घूम आया हूं। इस साल अमेरिका जाने का प्लान बना रहा था। मगर अमेरिका में मौसम का कहर बरस रहा है। टेंप्रेचर -45 डिग्री सेल्सियस के आसपास चल रहा है। ऐसे में वहां जाना मस्ती करने के बजाए सजा हो जाएगी। इसलिए इस साल फॉरेन टूर का प्लान ही कैंसिल कर दिया है। डॉ। अमित गोयलइस सीजन में हर साल एक हजार से अधिक लोग फॉरेन का टूर करते थे मगर मौसम में अचानक चेंज से यह संया 40 परसेंट से अधिक घट गई है।

अहमद माज, डायरेक्टर रॉयल टूर एंड ट्रेवल

Posted By: Inextlive