- दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने उठाया था दलदल में तब्दील हो चुकी सड़क का मुद्दा

- सांसद रवि किशन ने लिया खबर का संज्ञान, अपने प्रतिनिधियों से इंस्पेक्शन करा दिए निर्माण के निर्देश

दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने उठाया था दलदल में तब्दील हो चुकी सड़क का मुद्दा

- सांसद रवि किशन ने लिया खबर का संज्ञान, अपने प्रतिनिधियों से इंस्पेक्शन करा दिए निर्माण के निर्देश

GORAKHPUR: GORAKHPUR: सैनिक कुंज कॉलोनी की सड़कों की बदहाली आखिर जिम्मेदारों को नजर आ ही गई। दलदल में तब्दील हो चुकी सड़कों से हलकान पब्लिक की समस्या उठाते हुए दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने प्रमुखता से ख्0 जून के अंक में 'इस कॉलोनी में सड़क है या दलदल' हेडिंग से न्यूज पब्लिश की। जिसका संज्ञान खुद सदर सांसद रवि किशन ने लिया है। उन्होंने ने अपने प्रतिनिधियों को निरीक्षण के लिए सैनिक कुंज कॉलोनी भेजा। निरीक्षण के बाद कॉलोनी की दलदल भरी सड़क पर गिट्टी गिराने का काम शुरू हुआ। प्रोजेक्ट मैनेजर, जल निगम ने सड़क का जल्द निर्माण कराने के निर्देश दिए हैं ताकि बरसात के मौसम में पब्लिक को अब और परेशानी का सामना न करना पड़े।

आवागमन में होती थी परेशानी

सैनिक कुंज कॉलोनी में सीवर लाइन बिछाने के बाद सड़क का निर्माण नहीं कराया गया था। जिससे हल्की बारिश में ही कॉलोनी की सड़कों पर दलदल फैल जाता था। कॉलोनीवासियों को दलदल से सनी सड़क पर आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। वहीं, रहवासियों को अपनी फोर व्हीलर खड़ी करने में भी दिक्कतें आ रही थीं। जिसके चलते उन्होंने अपनी गाडि़यों की पार्किग के लिए दूसरी जगह तलाशना शुरू कर दिया था।

Posted By: Inextlive