कोरोना पॉजिटिव युवक से मिले थे अफसर

GORAKHPUR (100 May):

गोरखपुर के अधिकारियों को क्वारंटीन में रह रहे लोगों का हालचाल लेना उनके लिए मुसीबत का सबब बन गया। गीडा स्थित पूर्वाचल डेंटल कॉलेज में क्वारंटीन युवक के शनिवार को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सबकी हवाइयां उड़ गईं। हालचाल जानने पहुंचे अधिकारियों को क्वारंटीन में जाना पड़ा है। हालांकि सीएमओ के कहने पर उन्होंने खुद को होम क्वारंटीन कर लिया। सहजनवां ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट अनुज मलिक और तहसीलदार लालजी विश्वकर्मा की बीआरडी मेडिकल कॉलेज स्थित लैब में रविवार को सैंपल की जांच हुई, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसके बाद अफसरों ने राहत की सांस ली।

कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग में खुली बात

ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट अनुज मलिक ने बताया कि शुक्रवार को शासन की तरफ से तैनात नोडल अफसर अपर आयुक्त गन्ना प्रमोद कुमार उपाध्याय के साथ वह और तहसीलदार डेंटल कॉलेज में बने क्वारंटीन सेंटर का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट और तहसीलदार संक्रमित मिले युवक के पास उसका हाल-चाल लेने गए थे। उस युवक की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो सभी सकते में आ गए। कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग वाली लिस्ट तैयार की गई तो इसमें संक्रमित युवक से मिलने वालों में ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट और तहसीलदार का भी नाम शामिल था। सीएमओ ने इसकी जानकारी जैसे ही दोनों अफसरों को दी, दोनों अफसर फील्ड से निकलकर सीधे घर पहुंचे और खुद को होम क्वारंटीन कर लिया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दोनों के सैंपल लेकर जांच के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया है।

Posted By: Inextlive