कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर जिले में सतर्कता बरती जा रही है. इसी कड़ी में हेल्थ डिपार्टमेंट ने निर्णय लिया है कि अब सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों के अलावा प्राइवेट हॉस्पिटल में भी मोबाइल वैन भेजकर कोरोना संक्रमण की जांच कराई जाएगी ताकि अधिक से अधिक लोगों की जांच हो सके.


गोरखपुर (ब्यूरो)। बढ़े कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर हेल्थ डिपार्टमेंट अलर्ट हो गया है। ऐसे में अब प्राइवेट हॉस्पिटल्स और सरकारी कार्यालयों में वैन भेजकर पेशेंट़़स की जांच कराई जाएगी। यदि कोई भी पॉजिटिव मिलता है तो कोविड अस्पताल में भेजकर उनका इलाज होगा। साथ ही कोरोना की रोकथाम के लिए लोगों से सहयोग करने की भी अपील की जा रही है। शासन के निर्देशानुसार एयरपोर्ट पर भी सभी पैसेंजर्स की स्क्रीनिंग की जा रही है। विदेश से आने वाले लोगों पर डिपार्टमेंट की नजरें हैं। घबराएं नहीं, बरतें सावधानी सीएमओ डॉ। सुधाकर पांडेय ने बताया, कोरोना के नए वैरिएंट से घबराने की जरूरत नहीं है। लेकिन सतर्कता जरूर बरतें। मास्क लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। भीड़ में जाने से बचें। अपने आसपास के लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें। सभी के प्रयास से इस महामारी से निजात पाई जा सकती है।


तैयार है अस्पताल कोविड के लिए मेडिकल कॉलेज, टीबी अस्पताल, होम्योपैथिक कॉलेज बड़हलगंज सहित 50-50 बेड के चार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को तैयार किया गया है। जरूरत पड़ी तो कोविड के लिए इन अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो चुके हैं। इसलिए ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी।जांच के साथ वैक्सीनेशन पर जोर

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ। एनके पांडेय ने बताया कि जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार के अलावा सभी दिन कोविड जांच हो रही है। इसके अलावा डिपार्टमेंट कोविड वैक्सीनेशन पर भी जो दे रहा है। अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाने की कोशिश की जा रही है। बूथों की संख्या भी बढ़ा दी गई है। वर्जन कोरोना के नए वैरिएंट को देखते हुए सतर्कता बरती जा रही है। प्राइवेट और सरकारी कार्यालयों में वैन भेजकर पेशेंट की जांच कराई जाएगी। साथ ही लोगों से भी अपील की जा रही है कि पूरा सहयोग करें। यदि वैन पहुंचे तो ज्यादा से ज्यादा लोग जांच कराएं। ताकि इस महामारी से बचा जा सके। डॉ। सुधाकर पांडेय, सीएमओ गोरखपुर

Posted By: Inextlive