देश भर में 16 जनवरी से शुरू हुए कोरोना वैक्सीनेशन अभियान में गोरखपुर फस्र्ट डोज कंप्लीट करने के करीब है. गोरखपुर 3530522 लोगों को टीका लगाने के टारगेट को पूरा करने के करीब पहुंच गया है.


गोरखपुर (ब्यूरो)। मंगलवार को 27,039 हजार के गैप को पूरा करने के लिए एक बार युद्ध स्तर पर वैक्सीनेशन की तैयारी की गई है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ। एनके पांडेय ने बताया कि इसका श्रेय एआरओ, वैक्सीनेटर, वेरिफायर व वीसीसीएम आदि टीम का अहम रोल रहा है। टीका एक्सप्रेस से बढ़ी रफ्तार
गोरखपुर में वैक्सीनेशन का टारगेट 35,30,522 का रखा गया है। 22 नवंबर तक 35 लाख का आंकड़ा पार करते हुए 35,03,483 लोगों को कोरोना रोधी टीका लगा दिया गया है। इसके लिए 16 जनवरी से अब तक कुल 22,898 सेशन चलाया गया। वहीं 23 हजार वैक्सीनेटर व वेरिफायर की ड्यूटी लगाई गई। इसके साथ ही टारगेट एचीव करने के लिए जून के बाद से लगातार 50 हजार का टारगेट लेकर 200-250 तक बूथ बनाकर महाअभियान भी चलाया गया। शासन के निर्देश पर जुलाई और सितंबर माह में प्रतिदिन वैक्सीनेशन की स्पीड बढ़ाई गई। इस वक्त वैक्सीनेशन की स्पीड बढ़ाने के लिए शासन की तरफ से जिले के 20 ब्लॉक में डोर टू डोर टीका एक्सप्रेस गाड़ी चलाई जा रही हैैं।16 जनवरी से जुटी हुई है नूजहत व अल्का


जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ। एनके पांडेय ने बताया कि मंगलवार को फाइनली हमारा टारगेट पूरा हो जाएगा। इसके लिए हम युद्ध स्तर पर लगे हुए हैैं, हमारी टीम ने पूरी ताकत झोंक दी है। एमआरआई भवन में वेरिफायर नुजहत और अल्का शुक्ला ने बताया कि वह 16 जनवरी से लगातार वैक्सीनेशन के लिए डटी हुई हैैं। उन्हें बेहद खुशी इस बात की हो रही है कि वह गोरखपुर में वैक्सीनेशन के टारगेट पूरा कराने में अपनी अहम भूमिका अदा कर रही हैैं। अब तक कुल वैक्सीनेशन - 35,03,483अब तक फस्र्ट डोज - 24,11,799अब तक सेकेंड डोज - 10,91,684अब तक पुरुषों को लगाया गया वैक्सीन - 17,51,306अब तक महिलाओं को लगाया गया वैक्सीन - 17,50,120अब तक कोविशील्ड लगाया गया वैक्सीन - 30,96,697अब तक कोवैक्सीन लगाया गया वैक्सीन - 4,06,78618-44 वर्ष तक - 21,87,01845-60 वर्ष तक - 8,16,89160 वर्ष से उपर - 4,99,574कोरोना वैक्सीनेशन के टारगेट को हम पूरा कर चुके है, जो थोड़ा गैप है, उसे भी मंगलवार को पूरा कर लिया जाएगा। पहले डोज के टारगेट को हमने पूरा कर लिए हैैं, इसके लिए हमारी टीम को हम बधाई देते है। जो हमारे इस मुहिम को पूरा कराने में सहयोग किया। अब सेकेंड डोज पर फोकस होगा।- डॉ। सुधाकर पांडेय, सीएमओ

Posted By: Inextlive