GORAKHPUR: जिला अस्पताल में लम्बे समय से खत्म दवाएं अस्पताल के दवा स्टोर में पहुंच गई। मंगलवार को खत्म दवाओं में तीन दवाएं स्टोर में पहुंचते ही अस्पताल प्रशासन ने दवा काउंटरों पर भेजकर मरीजों में वितरण कार्य भी शुरु करा दिया है। ऐसे में इलाज कराने पहुंच रहे मरीजों ने राहत की सांस ली है।

खरीदनी पड़ रही थी दवाएं

जिला अस्पताल में एक माह से लगभग सभी महत्वपूर्ण दवाएं खत्म हो गई थी। मरीजों की परेशानी को देखते हुए अस्पताल प्रशासन का लगातार दवा कम्पनी से सम्पर्क बना रहा। वहीं अस्पताल में दवा न होने से मरीज बाहर के मेडिकल स्टोर से दवा लेकर अपना इलाज कराने को मजबूर था। अस्पताल में बुखार व एलर्जी तक की दवा नहीं थी। इसके अलावा बच्चों के लिए सीरप आदि दवा भी पूरी तरह से खत्म हो गई थी। अस्पताल प्रशासन के लगातार प्रयासों से मंगलवार को अस्पताल में बुखार का पैरासिटामॉल, एलर्जी की इबेस्टीन व बच्चों के लिए सेप्ट्रान सिरप दवा स्टोर में पहुंच गई। दवा पहुंचते ही सभी दवा काउंटरों पर यह दवाएं उपलब्ध करा दी गई।

Posted By: Inextlive