खोराबार इलाके के सुबाबाजार स्थित स्टेट बैंक से रुपए निकालकर घर जा रहे रिटायर्ड दरोगा से लूट की घटना की जांच में पुलिस जुट गई है.


गोरखपुर (ब्यूरो)।पुलिस की जांच सीसीटीवी और सीडीआर पर टिकी है। पुलिस ने जंगल चवरी, राम नगर कडजहा स्थित पेट्रोल पंप व मोतीराम अड्डा चौराहे पर लगे सीसीटीवी को खंगाला है। सीसीटीवी में पुलिस को एक ब्लैक फिल्म लगी बोलेरो भी दिखी है। बेलीपार में भी ऐसी बोलेरो
वहीं पीडि़त ने ऐसी ही बोलेरो बेलीपार के एक व्यक्ति के पास होने की बात बताई है। पुलिस की टीम उस व्यक्ति से भी मिलकर उसकी बोलेरो व उसके भूमिका की जांच करेगी। पुलिस ने पीडि़त का सीडीआर भी निकलवाया है, जिसकी जांच की जा रही है। माना जा रहा है कि पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले हैं। झंगहा थाना क्षेत्र के मोतीराम अड्डा के कोईरान टोला निवासी सुरेश यादव पुलिस विभाग से दरोगा पद से रिटायर्ड हो चुके है। वह मंगलवार की दोपहर में खोराबार थाना क्षेत्र के सुबाबाजार कस्बा स्थित एसबीआई से रुपए निकालने आए थे। बैंक से 28000 रुपए निकालकर वह घर जाने के लिए निकले तभी बोलेरो सवार ने उन्हें लिफ्ट दिया। खोराबार थाने पर तैनात ट्रेनी सीओ अनुराग कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। फुटेज में कुछ स्पष्ट नहीं है। हर पहलू की जांच हो रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का पर्दाफाश किया जाएगा।

Posted By: Inextlive