GORAKHPUR : गुलरिहा में बाउंड्री वॉल के पास नाले पर निर्माण कार्य कराने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. लाठी डंडे और तमंचे की बट मारकर एक ही परिवार के कई लोगों को घायल कर दिया. मारपीट में परिवार की महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. उन्हें इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया.


कॉन्स्ट्रक्शन पर हुआ विवाद गुलरिहा निवासी बोधनाथ यादव एमपी इंटर कालेज में टीचर हैं। बोधनाथ का परिवार झुगिया बाजार स्थित मकान में रहता है। मकान की बाउंड्रीवॉल के पास निर्माणकार्य चल रहा था। उनका आरोप है कि फ्राइडे को एरिया का ही मनमोहन अपने दर्जन भर साथियों के साथ लाठी डंडे और असलहे से लैैस होकर आया और परिवार के सदस्यों पर धावा बोल दिया। दबंगों ने उन्हें और बेटे जयेन्द्र, अजय पत्नी सरस्वती देवी और रिश्तेदार विजय जमकर पीटा। मारपीट में परिवार के लोग सिर पर चोट लगने से घायल हो गए और सरस्वती गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। बोधनाथ ने बताया कि  आरोपी मनमोहन मेडिकल कालेज कर्मचारी है और एरिया में उसका दबदबा है। पुलिस मारपीट के मामले की पड़ताल कर रही है।

Posted By: Inextlive