- सोशल डिस्टेंसिंग को फॉलो करते हुए ऑर्गनाइज हुई एक्विटी

- सिर्फ चुनिंदा यंगस्टर्स ने लिया हिस्सा

GORAKHPUR: गोरखपुर की सड़कों पर साइकिल का कारवां एक बार फिर निकला। साइकिलिंग को बढ़ावा देने और एनवायर्नमेंट को सेफ रखने का मैसेज देते यह साइकिलिस्ट खुद को सेफ करते हुए आगे बढ़े। मौका था, दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की ओर से बनाए गए 'बाइकथॉन क्लब' की एक्टिविटी का, जिसमें शहर चुनिंदा यंगस्टर्स और बाइकाथॉन लवर्स ने राइड में हिस्सा लिया और लोगों को भी इससे जुड़ने की अपील की। सिटी के बेतियाहाता स्थित सिनेमॉन से शुरू हुआ यह सफर इंदिरा बाल विहार तक चला, जहां पहुंचे साइकिलिस्ट क्लब के नेक्स्ट इवेंट में शामिल होने के वादे के साथ अपने-अपने घरों को रवाना हुए।

सोशल डिस्टेंसिंग का रख्ा गया ख्याल

गोरखपुर की सड़कों पर दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के बाइकाथॉन का क्रेज हमेशा नजर आता है। शहर के यंगस्टर्स को इस इवेंट का बेसब्री से इंतजार भी रहता है। कोविड एरा में कुछ लिमिटेशंस के साथ यह इवेंट जल्द ही आपके बीच होगा। मगर क्लब की एक्टिविटी का सिलसिला शुरू हो चुका है। रविवार को सिनेमॉन रेस्टोरेंट के पास लिमिटेड नंबर्स में लोगों को इनवाइट किया गया और सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए उन्हें एसेंबल किया गया। इस दौरान सभी पार्टिसिपेंट्स को सैनिटाइज कराया गया।

फ्लैग ऑफ संग इवेंट की शुरुआत

बाइकाथॉन क्लब के इस इवेंट में सिर्फ लिमिटेड पार्टिसिपेंट्स लोगों को मोटीवेट करने के इरादे से आगे बढ़े। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के एडिटोरियल हेड ने फ्लैग ऑफ कर उन्हें रवाना किया। ताइक्वांडो कोच विशाल की अगुवाई में ऋतिक गौड़, वंश पांडेय, सनी सिंह, रुद्र त्रिपाठी, अदीब नौशाद, अरीबा फातिमा, अंवेशा गुप्ता, चंदा निषाद, अंजली गुप्ता, शिवम गुप्ता ने साइकिल चलाई। यहां से वह दूसरे प्वाइंट अग्रवाल आइसक्रीम का रूख किया, जहां कुछ देर रुकने के बाद टीम इंदिरा बाल विहार के लिए रवाना हुई। फाइनल स्पॉट पर पहुंचकर रैली समाप्त हुई।

सोशल मीडिया पर लाइव

दैनिक जागरण आई नेक्स्ट का यह इवेंट सभी तक पहुंच सके, इसके लिए बाइकाथॉन क्लब के एफबी पेज पर इसका लाइव टेलीकास्ट किया गया। पेज पर सिर्फ गोरखपुर ही नहीं, वाराणसी, कानपुर, लखनऊ के साथ ही दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के दूसरे एडिशन में हुए इवेंट का भी लाइव वीडियो चलाया गया। वहीं इवेंट की फोटोग्राफ्स भी अपलोड की गई। अगर आप भी बाइकाथॉन क्लब का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो क्लब के एफबी पेजज @bikeathonclub को लाइक कर इस इवेंट से जुड़ सकते हैं।

Posted By: Inextlive