जिले में डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. चौरीचौरा क्षेत्र का युवक और गोरखनाथ क्षेत्र के माधोपुरा की युवती में डेंगू की तस्दीक हुई है. इलाज के बाद दोनों की हालत में सुधार है. स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि दोनों की ट्रेवेल हिस्ट्री है. दोनों को डेंगू जिले के बाहर हुआ है.


गोरखपुर (ब्यूरो).शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम माधोपुर पहुंची। टीम की अगुआई इंट्रोमोलॉजिस्ट(कीट विज्ञानी) डॉ। वीके श्रीवास्तव ने किया। उनके साथ सहायक मलेरिया अधिकारी सीपी मिश्र, प्रभानिशी, अशोक चंदेल और जितेन्द्र कुमार मौजूद रहे। टीम सबसे पहले डेंगू पीडि़त युवती के घर पहुंची। युवती हाल ही में दिल्ली से लौटी है। उसका इलाज गोरखनाथ अस्पताल में हुआ। वहीं से डेंगू की जांच के लिए सैम्पल आरएमआरसी भेजा गया था। जहां डेंगू की पुष्टि हुई। टीम को जांच के दौरान युवती के घर में डेंगू के लार्वा मिले। उसे नष्ट कराया गया। इसके बाद हुई जांच में आसपास के पांच और घरों में डेंगू के लार्वा मिले। जिसके बाद टीम ने सभी छह घरों को नोटिस दिया है। डॉ। श्रीवास्तव ने बताया कि जांच की यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। नोटिस वाले घरों की कुछ दिनों बाद दोबारा जांच की जाएगी

Posted By: Inextlive