GORAKHPUR : तीन सालों की जी तोड़ मेहनत और इसके बूते कामयाबी हासिल करने वाले स्टूडेंट्स का इंतजार आज खत्म हो जाएगा. यूनिवर्सिटी में कामयाबी का परचम लहराने वाले होनहारों को यूनिवर्सिटी के 32वें कनवोकेशन में डिग्री अवार्ड की जाएगी. इसके साथ ही अपनी-अपनी स्ट्रीम में एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी परफॉर्मेंस देने वाले स्टूडेंट्स को गोल्ड मेडल से नवाजा जाएगा. वहीं यूनिवर्सिटी में अब तक ऑर्गेनाइज हुए कनवोकेशन की स्पीच को एक-साथ इकट्ठा कर सोविनियर भी तैयार किया गया है जिसका विमोचन भी किया जाएगा.


संडे को हुआ कनवोकेशन का रिहर्सलडीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी में होने वाले 32वें कनवोकेशन के लिए संडे को रिहर्सल किया गया। इसमें यूनिवर्सिटी के सभी टॉपर्स के साथ, एक्जिक्यूटिव काउंसिल, एकेडमिक कांउसिल के मेंबर और यूनिवर्सिटी के तामम टीचर्स ने हिस्सा लिया। इसमें गोल्ड मेडल पाने वाले स्टूडेंट्स को कनवोकेशन किस तरह से होगा और उन्हें किस तरह से मेडल दिया जाएगा, इसके बारे में ब्रीफ किया गया। इस दौरान यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार एसके शुक्ला ने सभी गोल्ड मेडलिस्ट का नाम अनाउंस किया और कुलाधिपति ने उन्हें मेडल दिए। डॉ। पूर्णिमा सत्यदेव ने निभाई चांसलर की जिम्मेदारी


32वें कनवोकेशन के रिहर्सल के दौरान गवर्नर बीएल जोशी की जगह डॉ। पूर्णिमा सत्यदेव ने और चीफ गेस्ट की जगह प्रो। अवधेश तिवारी ने ली। प्रोग्राम की अध्यक्षता वीसी प्रो। पीसी त्रिवेदी ने की। कार्यक्रम की संचालन प्रो। विनोद सोलंकी ने किया। इस दौरान रजिस्ट्रार एसके शुक्ल ने सभी गोल्ड मेडल पाने वाले नामों को एनाउंस किया और उन्हें स्टेज पर कैसे जाना है, इसके बारे में प्रैक्टिकली बताया गया। इस दौरान विद्वत परि यात्रा का भी रिहर्सल किया गया। गाउन और डिग्री डिस्ट्रब्यूशन रहा जारी

कनवोकेशन के मद्देनजर यूनिवर्सिटी में संडे को भी कामकाज जारी रहा। इस दौरान यूनिवर्सिटी की एडमिनिस्टे्रटिव बिल्डिंग में इस साल सफल होने वाले स्टूडेंट्स को डिग्री प्रोवाइड की गई। इसके साथ ही कनवोकेशन में शामिल होने वाले गोल्ड मेडल और पीएचडी होल्डर्स को कनवोकेशन गाउन डिस्ट्रीब्यूट किया गया। इस दौरान बड़ी तादाद में स्टूडेंट्स ने डिग्री हासिल की, वहीं कनवोकेशन में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स ने सभी फॉर्मेल्टी पूरी कर गाउन हासिल किया।गार्ड ऑफ ऑनर के लिए बटालियन तैयारयूनिवर्सिटी के 32वें कनवोकेशन के मौके पर चीफ गेस्ट और चांसलर को सलामी देने के लिए एनएससी कैडेट्स की तैयारी पूरी हो चुकी है। लेफ्टिनेंट डॉ। विनीता पाठक की अगुवाई में 52 कैडेट्स चीफ गेस्ट और चांसलर को गार्ड ऑफ ऑनर देंगे। इसके लिए संडे को एनसीसी 44 बटालियन ने यूनिवर्सिटी के दीक्षा भवन में रिहर्सल भी किया।

Posted By: Inextlive