लगातार चौथे साल आउट हुआ बीकॉम का पेपर inextlive.com के हाथ लगा लीक हुआ पेपर. एग्जाम शुरू होने के एक हफ्ते में तीन पेपर आउट.

ग्लिश और सोश्योलॉजी के बाद फ्राइडे को बीकॉम का पेपर भी आउट हो गया। लगातार पेपर आउट होने से डीडीयू एडमिनिस्ट्रेशन सकते में है। इस साल पेपर आउट होने का यह तीसरा मामला है। पेपर आउट के मामले को गंभीरता से लेते हुए वीसी ने राज्यपाल और होम सक्रेटरी से बात करके इंटेलिजेंस को दोषियों को फाइंड आउट करने में लगाने के लिए बात की है। इसके अलावा अनजान लोगों के खिलाफ एफआईआर कराने का भी डिसिजन लिया है।

बीकॉम का पेपर लगातार तीन साल से लीक हो रहा था। इसी को ध्यान में रखते हुए डीडीयू ने इस बार कॉमर्स के सभी पेपर इवनिंग शिफ्ट में रखे थे। जिससे उनको सेम डे सेंटर्स पर भेजा जाए और पेपर लीक होने की संभावना न रहे। वीसी ने बताया कि यूनिवर्सिटी की ओर से इस क्वेशचन पेपर के पैकेट सुबह 7:30-8:00 बजे सेंटर्स पर भेजे गए जिससे कोई भी पेपर आउट न कर पाए। हालांकि यूनिवर्सिटी के सभी इंतजाम इस बार भी धराशायी हो गए।

 

 

 

 


एग्जाम डेट          पेपर                                  आउट
27 मार्च     बीए फस्र्ट इयर इंग्लिश फस्र्ट पेपर           26 मार्च
29 मार्च     बीए थर्ड इयर सोश्योलाजी सेकेंड पेपर      28 मार्च
30 मार्च     बीकाम सेकेंड इयर फस्र्ट पेपर               30 मार्च

 

 

 

Posted By: Inextlive