गोरखनाथ एरिया के राजेंद्र नगर निवासी विशाल की बाइक उनके दरवाजे से चोरी हो गई. वह शिकायत लेकर थाने पर गए तो पुलिस कर्मचारियों ने मोबाइल एप डाउनलोड करने की सलाह दी. एप डाउनलोड करके उन्होंने आसानी से अपनी शिकायत दर्ज करा दी. सीसीटीवी फुटेज के जरिए पुलिस उनकी बाइक की तलाश में जुटी है. अकेले विशाल ही नहीं शहर में ऐसे तमाम लोग हैं जो चोरी लूट के शिकार होने पर थानों पर चक्कर लगाते हैं. ऐसे लोगों को अब बजाए परेशान होने के डिजिटल होने की जरूरत है. प्रभारी एसएसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि यूपी कॉप एप के जरिए कई तरह की सुविधाओं की लाभ उठाया जा सकता है.

गोरखपुर (ब्यूरो).घर में चोरी होने, मोबाइल गायब होने या अन्य किसी तरह की घटना होने पर लोगों को थाना से लेकर पुलिस चौकी का चक्कर काटना पड़ता है। डॉयल 112 पर घटना की तत्काल सूचना देने पर पुलिस टीम थाने पर जाकर तहरीर देने की बात कहती है। ऐसे में पीडि़त थानों का चक्कर काटते रहते हैं। इस तरह की समस्याओं से बचने के लिए यूपी कॉप एप ज्यादा यूजफुल है।
यूपी कॉप ई एफआईआर में सुविधा
वाहन चोरी
वाहन लूट
सामान्य चोरी
नकबजनी
साइबर क्राइम
पर्स, बैग, चेन मोबाइल चोरी-छिनैती
नाबालिग बच्चों की गुमशुदगी
एप में मिल रही ये जानकारी
ई एफआईआर का रजिस्ट्रेशन
एफआईआर देखने की सुविधा
किसी भी खोई हुई वस्तु की एफआईआर
अपना थाना खोजने के संबंध में सुविधा
चुराए और बरामद किए गए वाहनों की जानकारी
कैरेक्टर सर्टिफिकेट बनवाने की सुविधा
किराएदारों का वेरीफकेशन
किसी के खराब व्यवहार की जानकारी
साइबर जागरूकता
शिकायतकर्ता के मोबाइल पर एसएमएस की सुविधा
क्राइम का मुकदमा दर्ज होने पर सूचना
मुकदमे की विवेचना ट्रांसफर होने की जानकारी
अभियुक्त के गिरफ्तार होने की सूचना
माल बरामदगी होने के बारे में जानकारी
चार्जशीट और फाइनल रिपोर्ट लगाने संबंधी सूचना
जांच अधिकारी का नाम और मोबाइल नंबर
यूपी कॉप एप पब्लिक के लिए काफी यूजफुल है। इसे गूगल प्ले स्टोर या एप्पल ऐप स्टोर से डाउनलोड करके सुविधा ली जा सकती है। ई एफआईआर रजिस्टर करने के लिए यह काफी सुविधाजनक है।
कृष्ण कुमार विश्नोई, प्रभारी एसएसपी

Posted By: Inextlive