GORAKHPUR : डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो. पीसी त्रिवेदी ने इकोफ्रेंडली कैंपस और एंवायरमेंट के लिए एक कदम और बढ़ाया है. वेंस्डे को टीचर्स को लैपटॉप देने के बाद सभी टीचर्स से उन्होंने एक वीक के अंदर ई-मेल आईडी भी जनरेट करने की बात कही. उन्होंने कहा कि छोटी सोच और पैर की मोच किसी को भी आगे बढऩे नहीं देती. हम ऐसी एरा में हैं जहां टेक्नीक का अहम रोल है. कंप्यूटर के यूज से टीचर्स में रिसर्च एबिलीटी भी बढ़ेगी जिससे स्टूडेंट्स को भी काफी फायदा मिला.


लैपटॉप की लिस्ट में 203 टीचर्स शामिललैपटॉप डिस्ट्रिब्यूशन की बात करें तो यूनिवर्सिटी में इसके लिए यूनिवर्सिटी के 203 टीचर्स की लिस्ट फाइनल की गई थी। इसमें वेंस्डे को कुछ टीचर्स नहीं मौजूद रहे। टीचर्स के साथ ही एडमिनिस्टे्रटिव ऑफिसर्स, लाइब्रेरियन और कंप्यूटर प्रोग्रामर को भी लैपटॉप दिए गए। टीचर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रो। जितेंद्र तिवारी ने वीसी प्रो। पीसी त्रिवेदी को लैपटॉप देकर आभार ज्ञापित किया। प्रोग्राम का संचालन शिक्षक संघ के मंत्री एसके सिंह ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डीन आट्र्स प्रो। सुरेंद्र दुबे ने किया।

Posted By: Inextlive